Trending Quiz : जीके और पढ़ाई का रिश्ता एकदम अलग है. दोनों एक दूसरे के बिना अधूरे से हैं. क्योंकि जब भी किसी कंपटीटिव एग्जाम की बात की जाती है तो उसमें जनरल नॉलेज के सवाल जरूर होते हैं. चाहे वह एग्जाम किसी स्कूल कॉलेज में एडमिशन के लिए हो या फिर किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए लिखित परीक्षा हो या इंटरव्यू हो.
Trending Photos
General Knowledge Trending Quiz : आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आप जानते होंगे कि भारत के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं. सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सामान्य ज्ञान एक जरूरी सब्जेक्ट है तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को मापा जाता है और इसे मापने का आसान तरीका होता है सवाल करना.
सवाल 1 - मानव शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन सा है?
जवाब 1 - मानव शरीर का सबसे बड़ा अंग त्वचा है.
सवाल 2 - कौन से फल के बीज खाने से बिल्ली की मौत हो सकती है?
जवाब 2 - पपीता के बीज खाने से बिल्ली की मौत हो सकती है.
सवाल 3 - भारत पाक सीमा रेखा को क्या कहा जाता है?
जवाब 3 - भारत पाक सीमा रेखा को रेडक्लिफ लाइन कहा जाता है.
सवाल 4 - भारत की लोह महिला के रूप में किसे जाना जाता है?
जवाब 4 - इंदिरा गांधी को भारत की लोह महिला के रूप में जाना जाता है.
सवाल 5 - सांप के ऊपर क्या डालने से वह तुरंत भाग जाता है?
जवाब 5 - सांप के ऊपर मिट्टी का तेल डालने से वह तुरंत भाग जाता है.
सवाल 6 - भारत की पहली कलर फिल्म कौन सी थी?
जवाब 6 - 1937 में मोती जी. गिदवानी ने एक फिल्म का निर्देशन किया था. इस फिल्म का नाम था- ‘किसान कन्या’. इस फिल्म के जरिए भारतीय सिनेमा को रंग मिले और अर्देशिर ईरानी द्वारा निर्मित यह फिल्म इतिहास रचकर बन गई भारत की पहली कलर मूवी.
सवाल 7 - विश्व के किस देश में कभी रात नहीं होती?
जवाब 7 - दुनिया के हर कोने में दिन के बाद रात आती है, लेकिन यह जानकर आपको आश्चर्य होगा कि एक ऐसा देश भी है जहां रात कभी नहीं होती. वहां 24 घंटे सूरज चमकता रहता है. अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसे में वहां दिन और रात का समय कैसे तय किया जाता होगा. दरअसल, इस देश में करीब ढाई महीने तक लगातार दिन ही रहता है. इस दौरान लोग अपनी सुविधा के अनुसार सोने और जागने का समय तय करते हैं. यह देश नॉर्वे है, जहां 24 घंटे सूरज की रोशनी रहती है. नॉर्वे में साल में 76 दिनों तक रात नहीं होती, और यह समय अप्रैल से जुलाई के बीच होता है. इस कारण नॉर्वे को "लैंड ऑफ द मिडनाइट सन" भी कहा जाता है. इसके अलावा, फिनलैंड, कनाडा और अलास्का जैसे देशों में भी 50 से 73 दिनों तक सूरज की रोशनी बनी रहती है, जिससे वहां लगातार दिन होता है.
Disclaimer-
'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं.