Classified documents case: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को अदालत में पेश होंगे. Donald Trump पर राष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद भी सुरक्षा संबंधी दस्तावेजों को अपने पास रखने का आरोप है. उनकी पेशी को लेकर मायामी में पुलिस अलर्ट है.
Trending Photos
Classified documents case, Donald trump case: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के मायामी में फेडरल न्यायालय में मंगलवार को 1900 जीएमटी (12:30 बजे रात, बुधवार) पर उपस्थित होने की उम्मीद है, उनपर आरोप है कि उन्होंने अपनी कार्यकाल की समाप्ति के बाद भी राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित दस्तावेजों को अवैध रूप से अपने पास रखा और उन्हें लेने गए अधिकारियों से झूठ बोला.
दूसरी बार न्यायालय पहुंचेंगे ट्रंप
अप्रैल के बाद से यह डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की दूसरी न्यायालय यात्रा होगी. पिछली बार जब वो पॉर्न स्टार (porn star) मामले में पेश हुए थे तब उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था. डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पहले ऐसे वर्तमान या पूर्व राष्ट्रपति हैं, जिनके खिलाफ अपराधिक आरोप हैं, लेकिन इन घटनाओं ने उनकी वापस व्हाइट हाउस (the White House) में लौटने की उम्मीदों को कमजोर नहीं किया है.
डोनाल्ड ट्रंप को 81% रिपब्लिकन मतदाताओं का समर्थन
एक सर्वेक्षण के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) 2024 के राष्ट्रपति चुनाव (presidential election) के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवारों के मुकाबले व्यापक समर्थन रखते हैं. बताया जा रहा है कि 81% रिपब्लिकन मतदाता उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों को राजनीति से प्रेरित समझते हैं. डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपनी निर्दोषता को बनाए रखा है, और इस मामले को अपनी पुनर्निर्वाचन प्रयास को दरकिनार करने का प्रयास बताया है.
1900 जीएमटी (12:30 बजे रात) पर उनके न्यायिक प्रस्तुतिकरण के बाद, डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को अपने न्यूज़ीलैंड गोल्फ कोर्स (new zealand golf courses) पर वापस उड़ान भरनी थी, जहां उनका कार्यक्रम शाम होने वाला था. 6 जनवरी के हमले पर जांच कर रहे कांग्रेसी वकील कान कहना है "मुझे गंभीर चिंता है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अपने शब्दों या कार्यों के माध्यम से एक व्यक्ति या एक छोटे समूह को भी हिंसा में प्रेरित कर सकते हैं."
ये बोले यूएस के विशेष सलाहकार जैक स्मिथ
यूएस के विशेष सलाहकार जैक स्मिथ, जो मुख्य अभियोजन में हैं, डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर आरोप लगाते हैं कि जनवरी 2021 को व्हाइट हाउस छोड़ते समय उन्होंने देश के सबसे संवेदनशील राष्ट्रीय सुरक्षा के गुप्त दस्तावेज़ों के हजारों पत्रों को ले लिया और उन्हें फ्लोरिडा में अपने पास रखा. आरोपमाला ने आरोप लगाया कि डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने उन अधिकारियों को झूठ बोला जो उन्हें वापस लेने गए थे.
डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने यह आरोप लगाया है कि डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति जो बाइडेन ने फेडरल मामले को उनके अभियान को कमजोर करने के लिए ये निर्माण किया है. बाइडेन ने इस मामले से अपनी दूरी बनाए रखी है और इस पर टिप्पणी करने से इनकार किया है.
यह भी पढ़ें...
ब्लड डोनेट करने से होने हैं ये अच्छे बदलाव, दूर हो जाती हैं शरीर की ये बड़ी दिक्कतें
योगिनी एकादशी में इस विधि से भगवान विष्णु की पूजा करने से मिटते हैं सारे पाप, जानें शुभ मुहूर्त