19 नवम्बर को होगी उड़ान योजना की लांचिंग, CM Gehlot ने अधिकारियों को दिए निर्देश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1025881

19 नवम्बर को होगी उड़ान योजना की लांचिंग, CM Gehlot ने अधिकारियों को दिए निर्देश

19 नवम्बर को योजना के शुभारंभ होने से वितरण हेतु आवश्यक तैयारियों की प्रगति से दैनिक रूप से अवगत कराने के भी निर्देश दिए हैं.

फाइल फोटो

Jaipur: महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा ने महिलाओं एवं किशोरियों को निःशुल्क वितरण हेतु आई एम शक्ति उड़ान योजना के प्रथम चरण के शुभारंभ से पूर्व भिजवाये जा रहे सेनेटरी नैपकिन समय पर प्राप्त कर अवगत कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने 19 नवम्बर को योजना के शुभारंभ होने से वितरण हेतु आवश्यक तैयारियों की प्रगति से दैनिक रूप से अवगत कराने के भी निर्देश दिए हैं.

महिला एवं बाल विकास विभाग (Women and Child Development Department) की प्रमुख शासन सचिव ने वेबेक्स मीटिंग के द्वारा जिलों में समेकित बाल विकास सेवाएं के समस्त उप निदेशक तथा महिला अधिकारिता के समस्त उपनिदेश एवं सहायक निदेशक तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को बताया कि राजस्थान मेडिकल सर्विस कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा योजना के अन्तर्गत निःशुल्क वितरण हेतु सेनेटरी नैपकिन की आपूर्ति जिलों में करवाई जा रही है. 

प्रमुख शासन सचिव ने निर्देश दिए कि 19 नवम्बर को आई एम शक्ति उड़ान योजना (I am Shakti Udaan scheme) के प्रथम चरण के शुभारंभ के लिए आवश्यक तैयारियों के तहत वितरण हेतु जिलों के ब्लॉक सीएमएचओ कार्यालयों से चिन्हित आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सेनेटरी नेपकिन की आपूर्ति किये जाने की प्रगति से दैनिक रूप से अवगत कराने के साथ ही आपूर्ति प्रमाण पत्र 16 नवम्बर को निदेशालय महिला अधिकारिता को प्रेषित करना सुनिश्चित करें. 

यह भी पढ़ें: REET Exam कथित पेपर लीक मामले में सरकार ने हाईकोर्ट में पेश किया ये जवाब

गुहा ने निर्देश दिए कि 19 नम्बर को मुख्यमंत्री द्वारा उड़ान योजना के शुभारंभ किये जाने के उपरान्त किसी एक आंगनबाड़ी केन्द्र का चयन कर स्थानीय प्रतिष्ठित व्यक्ति की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित करें जिसमें महिलाओं तथा किशोरियों को सेनेटरी नैपकिन वितरित किए जाएं. उन्होंने कहा कि इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार भी किया जाना सुनिश्चित करें. 

Trending news