उदयपुर कन्हैया लाल हत्याकांड मामला, घटना के विरोध में शाहपुरा कस्बा बंद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1248283

उदयपुर कन्हैया लाल हत्याकांड मामला, घटना के विरोध में शाहपुरा कस्बा बंद

उदयपुर में कन्हैयालाल की नृशंस हत्या के मामले को लेकर हिंदू संगठनों की ओर से बंद के आह्वान पर शाहपुरा कस्बा पूर्णतया बंद रहा. 

उदयपुर कन्हैया लाल हत्याकांड मामला

Kotputli: उदयपुर में कन्हैयालाल की नृशंस हत्या के मामले को लेकर हिंदू संगठनों की ओर से बंद के आह्वान पर शाहपुरा कस्बा पूर्णतया बंद रहा. बंद के दौरान कस्बे राजनीतिक, सामाजिक व व्यापारिक संगठनों ने समर्थन दिया और कस्बे के सभी बाजार पूर्ण रूप से बंद रहें. इस दौरान बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा. कस्बे के पिपली तिराहे पर साधु-संतों के नेतृत्व में सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा व रामधुनी का पाठ किया गया. 

यह भी पढ़ें- 'हनुमान' की 'सेना' ने दी खुली चेतावनी, एक भी हिंदू का सिर कटा.. तो 10 सिर काटेंगे

इसके बाद बड़ी संख्या में लोगों ने आक्रोश मार्च निकालकर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और फांसी की सजा देने की मांग की. इस दौरान पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक फूलचंद भिंडा, चेयरमैन बंशीधर सैनी समेत कई जनप्रतिनिधि, साधु संत और लोग मौजूद रहें. बंद को देखते हुए एहतियात के तौर पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया.

Reporter: Amit Yadav  

Trending news