बेरोजगारों की मांगों को लेकर उपेन यादव ने CM Gehlot से की मुलाकात, जल्द समाधान का आश्वासन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1000016

बेरोजगारों की मांगों को लेकर उपेन यादव ने CM Gehlot से की मुलाकात, जल्द समाधान का आश्वासन

5 अक्टूबर को राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले विभिन्न मांगों को लेकर शहीद स्मारक पर सुबह 10 बजे धरना प्रस्तावित है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मुलाकात कर बताई समस्या.

Jaipur : 5 अक्टूबर को राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले विभिन्न मांगों को लेकर शहीद स्मारक पर सुबह 10 बजे धरना प्रस्तावित है, लेकिन धरने से एक दिन पहले महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव (Upen Yadav) की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) से मुलाकात कहीं ना कहीं बेरोजगारों को राहत देने वाली हो सकती है.

रीट, एसआई में हुए पेपर लीक और फर्जीवाड़े की जांच की मांग साथ ही नकल करने और करवाने वालों के खिलाफ सख्त कानून बनाने की मांग मुख्यमंत्री से की गई, जिस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से सकारात्मक आश्वासन मिलने की भी बात कही जा रही है.

यह भी पढ़ें : Rajasthan Weather Update: भारी बारिश के बाद मौसम शुष्क, जल्द हो सकती है मानसून की विदाई

महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव का कहना है कि "तीन चरणों में हुई एसआई भर्ती में नकल के कई मामले सामने आए तो वहीं, रीट लेवल-2 का पेपर भी परीक्षा से करीब डेढ घंटे पहले आउट हुआ. ऐसे में सभी मामलों की एसओजी से जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कोलेकर मुख्यमंत्री से विस्तार से चर्चा की है. साथ ही मुख्यमंत्री ने जल्द ही उचित समाधान का आश्वासन भी दिया है. मुलाकात में हालांकि सकारात्मक आश्वासन दिया गया है, लेकिन इसके बाद भी हमारा धरना 5 अक्टूबर को यथावत रहेगा, जिसमें प्रदेशभर से बेरोजगार अपनी आवाज उठाने पहुंचेंगे."

Trending news