Vastu Tips: जानें क्या होते हैं दिशा शूल, बिगड़ जाते हैं बनते काम, अपनाइए ये उपाय
Trending Photos
क्या है दिशा शूल
घर से यात्रा पर निकलने के लिए दिशा शूल को ध्यान में रखना चाहिए
लेकिन यात्रा से घर वापस आने के लिए दिशा शूल को मानने की जरूरत नहीं होती है
सप्ताह के हर दिन के अलग-अलग दिशा शूल निर्धारित किए गए हैं
दिन के हिसाब से वर्जित दिशा में यात्रा करने से दिशा शूल लगता है
दिशा शूल से बचने के लिए दिन के हिसाब से वर्जित दिशा में यात्रा ना करें
जानें हर दिन के दिशा शूल
सोमवार और शनिवार को पूर्व दिशा में दिशा शूल माना जाता है
सोमवार और शनिवार को पूर्व दिशा में यात्रा न करें
मंगलवार और बुधवार को उत्तर दिशा में दिशा शूल होता है
मंगलवार को उत्तर-पश्चिम कोण में भी दिशा शूल माना जाता है
बुधवार और शनिवार को उत्तर-पूर्व कोण में दिशा शूल होता है
गुरूवार को दक्षिण दिशा में दिशा शूल माना जाता है
गुरुवार को दक्षिण दिशा में यात्रा न करें
शुक्रवार और रविवार को पश्चिम दिशा और दक्षिण-पश्चिम कोण में दिशा शूल होता है
शुक्रवार और रविवार को पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम दिशा में यात्रा ना करें
सोमवार और गुरूवार को दक्षिण-पूर्व कोण में भी दिशा शूल माना जाता है
दिशा शूल से बचने के उपाय
यदि यात्रा पर जाना बेहद जरूरी हो तो इन बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है
रविवार को दिशा शूल वाली दिशा में यात्रा करें तो पान या घी खाकर निकलें
सोमवार को दर्पण देखकर या दूध पीकर घर से निकलें
मंगल को गुड़ खाकर घर से निकलें
बुधवार को धनिया या तिल खाकर घर से बाहर निकलें
गुरुवार को जीरा या दही खाकर घर से निकलें
शुक्रवार को दही पीकर घर से निकलें
शनिवार को अदरक या उड़द खाकर यात्रा पर निकलें