Vastu Tips: बर्बादी का संकेत देते हैं घर की ऐसी दीवार, ये वास्तु टिप्स बनाएंगे अमीर
Trending Photos
Vastu Tips: बर्बादी का संकेत देते हैं घर की ऐसी दीवार, ये वास्तु टिप्स बनाएंगे अमीर
अमीर बनाने वाले वास्तु टिप्स
-वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की दीवारों में दरार होना अशुभ है
-ये घर-परिवार में विवाद होने होने का संकेत देते हैं
-अगर उत्तर दिशा की दीवार में दरार हो तो ये और भी अशुभ परिणाम देता है
-ऐसे में घर की खुशहाली के लिए उत्तर दिशा की दीवार को दरार से मुक्त रखना चाहिए
-वास्तु शास्त्र के मुताबिक उत्तर दिशा में पानी का नल नहीं लगवाना चाहिए
-उत्तर दिशा में लगा पानी का नल घर में आर्थिक तंगी पैदा करता है
-उत्तर दिशा में पानी का नल लगवाने से घर के लोगों की सेहत पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है
-वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की उत्तर दिशा में किचन नहीं बनवाना चाहिए
-उत्तर दिशा में किचन बनवाने से घर की सुख-शांति भंग हो जाती है
-घर में सुख-शांति के लिए उत्तर दिशा में किचन बनवाने से बचना चाहिए
अमीर बनाने वाले वास्तु टिप्स
-उत्तर-पूर्व दिशा में अंडरग्राउंड वाटर टैंक बनवाना बेहद शुभ होता है
-इससे परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और घर के सदस्यों की तरक्की होती है
-उत्तरमुखी भवन में आगे की तरफ अधिक से अधिक खुली जगह होनी चाहिए
-उत्तर दिशा धन के देवता कुबेर की दिशा मानी जाती है
-उत्तर दिशा में पूजा घर बनवाना बेहतर होता है
-उत्तर दिशा में अतिथि कक्ष भी बनवा सकते हैं, इससे घर में सुख-शांति बनी रहती है