Vastu Tips : बेडरुम से लेकर किचन तक ये वास्तुटिप्स घर में लाएंगे खुशियां, आज ही आजमाएं
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1642305

Vastu Tips : बेडरुम से लेकर किचन तक ये वास्तुटिप्स घर में लाएंगे खुशियां, आज ही आजमाएं

Vastu Tips : वास्तुशास्त्र में बताये गये वास्टुटिप्स को अपनाकर आप अपने घर की रौनक बढ़ा सकते है. इन टिप्स को अपनाने से घर में हमेशा समृद्धि रहती है और घर में रहने वाले लोगों का जीवन भी सुख से भरा रहता है.

Vastu Tips : बेडरुम से लेकर किचन तक ये वास्तुटिप्स घर में लाएंगे खुशियां, आज ही आजमाएं

Vastu Tips : वास्तुशास्त्र में बताये गये वास्टुटिप्स को अपनाकर आप अपने घर की रौनक बढ़ा सकते है. इन टिप्स को अपनाने से घर में हमेशा समृद्धि रहती है और घर में रहने वाले लोगों का जीवन भी सुख से भरा रहता है.

नया घर (Vastu Tips For Home)
जब भी नया घर खरीदें या बनवाएं तो याद रहें की मुख्य द्वार की दिशा, उत्तर, पूर्व या फिर उत्तर-पूर्व होनी चाहिए. पूर्वमुखी घर सबसे शुभ माना जाता है. ऐसा होने पर सूर्य  की किरणें सीधे घर में आती है जो शुभ माना जाता है. ये किरणें अपने साथ सकारात्मकता भी लाती हैं. घर की खिड़कियों की दिशा भी उसी तरफ हो जहां से सूर्य की रोशन सीधे आ सके.

किचन (Vastu Tips For Kitchen)
घर का किचन हमेशा दक्षिण पूर्व दिशा में होना चाहिए .जब आप खाना बनाएं तो स्टोव ऐसी दिशा में हो कि आपका मुंह पूर्व दिशा की तरफ रहे. इसके लिए आप गैस चूल्हा किचन के आग्नेय कोण यानि किचन की दक्षिण पूर्व दिशा में रखें. ऐसा करने पर घर में समृद्धि बनी रहती है.

सीढ़ियां (Vastu Tips For Staircase)
घर में सीढ़ियां है तो उसके नीचे कभी कचरा ना रखें या फिर बाथरूम ना बनाएं. ऐसा करने पर वास्तुदोष लगता है. जो आपकी उन्नति में बाधक होता है. वास्तु के अनुसार घर में सीढ़ियों की संख्या विषम होनी चाहिए. सीढ़ियों को हमेशा दक्षिण पश्चिम कोने में होनी चाहिए. 

बेडरूम(Vastu Tips For Bedroom)
बैडरूम में कभी शीशा ना लगाएं साथ ही बेडरुम को हमेशा साफ रखें. बैडरूम में कभी भी किसी भगवान, पूर्वज या फिर हिंसक जानवर की तस्वीर नहीं होनी चाहिए. ऐसा होने पर वैवाहिक जीवन में कड़वाहट खुल जाती है.

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है )

 

 

 

Trending news