11 सूत्रीय मांगों को लेकर वेटरनरी डॉक्टर्स ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, समाधान नहीं तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1448940

11 सूत्रीय मांगों को लेकर वेटरनरी डॉक्टर्स ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, समाधान नहीं तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन

Jaipur News: वेटरनरी डॉक्टर्स ने सरकार के खिलाफ 11 सूत्रीय मांगों को लेकर मोर्चा खोल दिया है, उन्हों सरकार को चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि अगर 10 दिनों के भीतर समाधान नहीं हुआ तो सभी वेटनरी डॉक्टर्स मिलक प्रदेशव्यापी आंदोलन करेंगे. 

11 सूत्रीय मांगों को लेकर वेटरनरी डॉक्टर्स ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, समाधान नहीं तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन

Jaipur News: जयपुर में11 सूत्रीय मांगों को को लेकर वेटरनरी डॉक्टर्स ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसके लिए उन्होंने सीएस के नाम ज्ञापन भेजकर सरकार को चेतावनी दी है. जिसमें उन्होंने कहा है कि 10 दिन में अगर मांगों का समाधान नहीं हुआ तो सभी पशु चिकित्सक आंदोलन करेंगे.

Chomu: सामोद में वीर हनुमान मंदिर का रोप-वे बंद होने से लोगों को हो रही परेशानी

बता दें कि इस बारे में वेटरनरी डॉक्टर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ इंद्रजीत सिंह और कोषाध्यक्ष डॉ नरेंद्र जाखड़ ने बताया कि पांचवें, छठे, सातवें वेतन आयोग की ओर से मानव एवं पशु चिकित्सकों को समकक्ष वेतन और भत्ते देने की स्पष्ट सिफारिश के बावजूद पशु चिकित्सकों के साथ अभी तक पक्षपात हो रहा है.डेंटिटस चिकित्सकों के समान वेतन के लिए हम दो दशक से  संघर्ष कर रहे हैं लेकिन आश्वासन के अलावा  हमें कुछ नहीं मिला जबकि हमारी ओर से लंपी बीमारी के दौरान सराहनीय काम किया गया.

यह भी पढ़ें - दूध डेयरी में 5 लोगों ने युवती से किया गैंगरेप, 3 BSF जवानों सहित 5 हुए गिरफ्तार

उन्होंने आगे  कहा कि हम भी एक ही परीक्षा पास कर, एक समान डिग्री से डॉक्टर बने हैं लेकिन सरकार हमारे साथ भेदभाव कर रही है. इसलिए अगर हमारी मांगों का समाधान सरकार की ओर से नहीं किया जाता है तो दस दिन बाद प्रदेशव्यापी आंदोलन हमारी ओर से किया जाएगा.
.यह भी पढ़ें - राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा निकली तो BJP चित हो जाएगी- डोटासरा

Trending news