Rajasthan monsoon update:राजस्थान में सूर्य देव बादलों से आंख मिचौली का खेल खेल रहे हैं.बीते कुछ दिनों से प्रदेश के मौसम में सुहावना पन देखने को मिला,लेकिन लगता है राजस्थान के लोगों को सूर्य देव की झलक को थोड़े दिनों के लिए भुलना पड़ेगा.
Trending Photos
Rajasthan monsoon update:राजस्थान में सूर्य देव बादलों से आंख मिचौली का खेल खेल रहे हैं.बीते कुछ दिनों से प्रदेश के मौसम में सुहावना पन देखने को मिला,लेकिन लगता है राजस्थान के लोगों को सूर्य देव की झलक को थोड़े दिनों के लिए भुलना पड़ेगा.
प्रदेश में मौसम में तगड़े बदलाव को लेकर विभाग ने अलर्ट जारी किया है.राजस्थान में आज मौसम में गर्मी का एहसास हुआ.प्रदेश के जोधपुर,बीकानेर संभाग के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री के बीच रहा,जो सामान्य से 2 से 3 डिग्री अधिक दर्ज किया जा रहा है.
12-13 अप्रैल से एक नया मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य में आंधी बारिश में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। 13-14 अप्रैल को विक्षोभ का सर्वाधिक असर रहने से जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं तेज अंधड़ (गति 40-60 Kmph दर्ज की जा सकती है।
— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) April 9, 2024
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार,प्रदेश में आगामी 2-3 दिन कोटा,जयपुर,भरतपुर उदयपुर संभाग में दोपहर बाद मेघगर्जन,तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है.वहीं जोधपुर,बीकानेर,अजमेर संभाग में भी 10-11 अप्रैल को मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना विभाग ने जारी की है.
मौसम केंद्र जयपुर ने आगामी 12-13 अप्रैल को प्रदेश में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जारी की है.विभाग के अनुसार विक्षोभ का सर्वाधिक असर जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग में होगा.जिससे इन सभी संभाग में आंधी,बारिश की अधिक संभावना है.विभाग के जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं तेज अंधड़ (गति 40-60 Kmph दर्ज की जा सकती है.
राज मौसम अपडेट: 9 अप्रैल
आगामी 2-3 दिन कोटा, जयपुर, भरतपुर व उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं दोपहर बाद मेघगर्जन, अचानक तेज हवाओं 30-40 Kmph के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। जोधपुर, बीकानेर, अजमेर संभाग में भी 10-11 अप्रैल को कहीं-कहीं मेघगर्जन व हल्की बारिश की संभावना है।— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) April 9, 2024
वहीं भारतीय मौसम विभाग ने भीषण गर्मी की शुरुआत के बीच मानसून को लेकर अपडेट दिया है.विभाग के अनुसार,इस साल भारत में जून से सितंबर तक सामान्य मानसून की संभावना जारी की है.