प्रदेश में मानसून की दस्तक के साथ लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली लेकिन एक बार फिर से मौसम बदलने के साथ गर्मी और उमस लोगों को सताने लगी है.
Trending Photos
Jaipur: प्रदेश में मानसून (Monsoon) ने 18 जून को बांसवाड़ा-उदयपुर (Banswara-Udaipur) के रास्ते प्रवेश किया और महज 24 घंटों में ही मानसून प्रदेश के 30 फीसदी हिस्सों पर छा गया.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: 3 से 4 डिग्री बढ़ेगा पारा, इन जिलों में हो सकती है बारिश
मानसून और प्री-मानसून की हल्की से मध्यम बारिश के चलते लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली लेकिन उसके बाद मानसून आगे गति नहीं पकड़ सका, जिसके चलते एक बार फिर से गर्मी और उमस लोगों को सताने लगी है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan के इन कई जिलों में ओलावृष्टि, अगले तीन दिनों में होगी बारिश
प्रदेश में मानसून की दस्तक के साथ लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली लेकिन एक बार फिर से मौसम बदलने के साथ गर्मी और उमस लोगों को सताने लगी है. बीते 48 घंटों में दिन और रात के तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इस दौरान करीब एक दर्जन जिलों में दिन के तापमान में 4 से 5 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई.
बीते 48 घंटों में करीब 4 से 5 डिग्री तक बढ़ा रात का पारा
दिन के साथ ही रात के तापमान में भी बढ़ोतरी होने के चलते लोगों को रात की उसम सताने लगी है. बीते 48 घंटों में रात के तापमान में करीब 3 से 4 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है. बीती रात करीब आधा दर्जन जिलों में रात का तापमान करीब 2 से 3 डिग्री तक बढ़ा तो वहीं रात के औसत तापमान में भी इस दौरान करीब 2 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई.
बीते 48 घंटों में करीब 2 से 3 डिग्री तक बढ़ा रात का तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहने की संभावना है तो वहीं, धीरे-धीरे 1 जुलाई तक प्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय होने के बाद अच्छी बारिश हल्की राहत देती हुई नजर आएगी तो वहीं इस दौरान करीब एक दर्जन जिलों में भारी बारिश की भी मौसम विभाग ने संभावना जताई है.