Weather news: जून में पहली बार बारिश से बांधों में पानी के आने की रिकॅार्ड दर्ज की गई. जयपुर समेत चार जिलों की लाइफलाइन बीसलपुर में भी भरपूर पानी पहुंचने की रिकॅार्ड दर्ज की गई.
Trending Photos
Weather news: राजस्थान के जयपुर जिले मरूधरा में जून के महीने में जलाने वाली गर्मी का अहसास होता था, लेकिन इस साल पहली बार बारिश की बौछारों से इतनी राहत मिली कि बांध भी मुस्कुराने लगे. सप्ताह भर में प्रदेश के प्रमुख बांधों में पानी की मात्रा 45 प्रतिशत से बढकर 62 प्रतिशत तक हो गई है. यानि इस बार पूरे सालभर पानी की कोई समस्या नहीं होने वाली है. मानसून से पहले बांधों में इतनी आवक पहली बार दर्ज की गई है. सिर्फ सात दिन में बांधों में 17 प्रतिशत पानी की बढोत्तरी हुई है.
इन प्रमुख बांधों की मुस्कुराहट बढी-
जिला बांध पानी की मात्रा
राजस्थान के 690 छोटे बडे़ बांधों में जून के महीने में सालों बाद पहली बार 48 प्रतिशत से ज्यादा पानी की मात्रा दर्ज की गई है. 2016 में जून में 29 प्रतिशत, 2017 में 33 प्रतिशत, 2018 में 31 प्रतिशत, 2019 में 27 प्रतिशत, 2020 में 39 प्रतिशत, 2021 में 34 प्रतिशत, 2022 में 34 प्रतिशत, 2023 में 48 प्रतिशत से ज्यादा पानी की मात्रा दर्ज की गई है. जयपुर की लाइफलाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध में एक साल का पानी है, वैसे तो अभी मानसून की बारिश का इतंजार है क्योंकि दूसरे बांध हैं जिसमें पानी की आने की उम्मीद है.