Weather Update: Rajasthan में भीषण गर्मी का सितम जारी, जानें अगले 48 घंटों का तापमान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan933848

Weather Update: Rajasthan में भीषण गर्मी का सितम जारी, जानें अगले 48 घंटों का तापमान

देश में मानसून ने 3 जून को दस्तक दी और इसके महज 15 दिनों के बाद 18 जून को राजस्थान में मानसून का आगमन हुआ. 

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों तक इसी तरह का मौसम बना रहने की संभावना है.

Jaipur: प्रदेश में इस साल मानसून (Monsoon) ने ऐसी बेरुखी दिखाई है, जो पिछले एक दशक से नहीं देखी है. 3 जून को मानसून ने केरल के साथ शानदार दस्तक दी और देखते ही देखते 19 जून तक देश के करीब 80 फीसदी से ज्यादा हिस्से में छा गया. 

यह भी पढ़ें- Weather Update: राजस्थान में अभी गर्मी से नहीं मिलेगी राहत! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

इस दौरान देश के कई राज्यों में बारिश आफत बनकर टूटी तो कई राज्यों में झमाझम बारिश ने राहत दी लेकिन राजस्थान (Rajasthan) में प्रवेश के साथ ही मानसून ने ऐसी बेरुखी दिखाई कि पिछले 14 दिनों से मानसून आगे बढ़ने का नाम ही नहीं ले रहा है.

यह भी पढ़ें- Weather Update: राजस्थान में जारी है गर्मी का प्रकोप, श्रीगंगानगर रहा सबसे अधिक गर्म

देश में मानसून ने 3 जून को दस्तक दी और इसके महज 15 दिनों के बाद 18 जून को राजस्थान में मानसून का आगमन हुआ. तय समय से सप्ताहभर पहले मानसून का प्रवेश राहत देने वाला नजर आ रहा था. 19 जून तक महज 24 घंटों में मानसून राजस्थान के 25 फीसदी हिस्सों में छा गया और इस दौरान कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत भी दी,,लेकिन 19 जून के बाद मानो मानसून प्रदेश से रूठ गया. 19 जून के बाद से ही प्रदेश में मानसून एक जगह पर स्थिर बना हुआ है, जिसके चलते भीषण गर्मी और उमस ने लोगों को जुलाई के महीने में भी बेहाल कर रखा है.

3 जून को केरल के रास्ते देश में मानसून ने किया प्रवेश

  • 19 जून तक देश के 80 फीसदी हिस्से में छाया मानसून
  • 18 जून को राजस्थान में मानसून ने दी दस्तक
  • तय समय से एक सप्ताह पहले राजस्थान पहुंचा मानसून
  • महज 24 घंटों में राजस्थान के 25 फीसदी हिस्से में छाया था मानसून
  • लेकिन इसके बाद से ही प्रदेश में मानसून पड़ा कमजोर
  • 19 जून के बाद से एक जगह स्थिर बना हुआ है मानसून

मानसून के कमजोर पड़ने के साथ ही दिन और रात के तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. बीते दिन 43.6 डिग्री के साथ चूरू में सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया तो वहीं, प्रदेश के एक दर्जन जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है. साथ ही करीब आधा दर्जन जिलों में रात का तापमान 30 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है.

प्रदेश में भीषण गर्मी और उमस का सितम जारी

  • एक दर्जन जिलों में रात का तापमान 40 डिग्री के पार दर्ज
  • 43.6 डिग्री के साथ चूरू में बीते दिन रहा सबसे गर्म दिन
  • आधा दर्जन जिलों में रात का तापमान 30 डिग्री के पार दर्ज
  • औसत तापमान से करीब 3-4 डिग्री ज्यादा दर्ज किया जा रहा तापमान

अगले 48 घंटे ऐसा रहेगा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों तक इसी तरह का मौसम बना रहने की संभावना है. इस दौरान करीब एक दर्जन जिलों में दिन और रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज होने की संभावना है तो वहीं कुछ जिलों में हल्की बारिश लोगों को राहत देती हुई भी नजर आएगी तो वहीं 7 या 8 जुलाई तक प्रदेश में मानसून के फिर से सक्रिय होने की संभावना है.

 

Trending news