Zee Odisha की शानदार रिलॉन्चिंग, नए कलेवर के साथ दिखेगा नया तेवर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan962822

Zee Odisha की शानदार रिलॉन्चिंग, नए कलेवर के साथ दिखेगा नया तेवर

बुधवार को ज़ी मीडिया नेटवर्क का रीजनल चैनल ज़ी ओडिशा (Zee Odisha) अब अपने दर्शकों के लिए नए कलेवर के साथ रिलांच हुआ.

ज़ी ओडिशा की ग्रैंड रिलॉन्चिंग की गई.

New Delhi: बुधवार को ज़ी मीडिया नेटवर्क का रीजनल चैनल ज़ी ओडिशा (Zee Odisha) अब अपने दर्शकों के लिए नए कलेवर के साथ रिलांच हुआ. नोएडा स्थित स्थित हेड ऑफिस में इस चैनल की रिलॉन्चिंग (Zee Odisha Relaunching) की गई. इस दौरान ज़ी मीडिया क्लस्टर-2 के सीईओ पुरषोत्तम वैष्णव और मैनेजिंग एडिटर शमशेर सिंह भी मौजूद रहे.

विधि-विधान के साथ हुई पूजा-पाठ
आपको बता दें, चैनल की रिलॉन्चिंग बाकायदा विधि-विधान के साथ पूजा-पाठ करके की गई. पूजा-पाठ के दौरान पुरषोत्तम वैष्णव और शमशेर सिंह मौजूद रहे. साथ ही दोनों ने संबोधित किया.

सीईओ पुरुषोत्तम वैष्णव ने सराहा
इस दौरान सीईओ पुरुषोत्तम वैष्णव ने कहा कि मैं सभी कर्मचारियों, रिपोर्टर को क्रेडिट देता हूं. उनके मेहनत के कारण ज़ी ओडिशा को सफलता मिली है. हमारा मकसद भी यही था कि ज़ी ओडिशा वहां के लोगों की आवाज बनें. उनके स्वाभिमान का सारथी बनेंगे. हमें विश्वास है कि हम ओडिशा में रिलॉन्च के द्वारा अच्छे से ग्रो कर पाएंगे.

मैनेजिंग एडिटर शमशेर सिंह ने भरा जोश
वहीं, मैनेजिंग एडिटर शमशेर सिंह ने कहा कि ओडिशा का सम्मान हमारा अभिमान है. जो प्राइड और ओडिशा की हम बात करते हैं. यह ड्रीम है हमारे सीईओ का कि हमें इस चैनल को काफी आगे लेकर जाना है. पूरी टीम मिलकर इसे पूरा करेंगे. इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि ज़ी ओडिशा की टीम बहुत ही अच्छी है. जो भरोसा हम लोगों के ऊपर किया गया है उस पर हम खड़ा उतरेंगे, मैं ये भरोसा दर्शकों को देता हूं.

 

 

Trending news