नवरात्रि कि एकम को भादरियाराय माता के मंदिर में शनिवार को दिन भर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही.
Trending Photos
Pokhran: चैत्र नवरात्रि की प्रतिपदा पर शनिवार को क्षेत्र के शक्तिपीठ भादरिया माता मंदिर में घट स्थापना कर आगामी नौ दिनों तक चलने वाले धार्मिक अनुष्ठानों का विधिवत शुभारंभ हुआ. नवरात्रि की एकम पर भादरिया माता के दरबार में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर माता के दर्शन किए. जगदंबा सेवा ट्रस्ट के सचिव जुगल किशोर आसेरा ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि में भादरिया मंदिर के प्रांगण में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली.
इस अवसर पर फलोदी, जैसलमेर, पोकरण, लाठी, फलोदी, धोलिया, चांधन, सोढाकोर गांवों से पैदल और वाहनों से सैकड़ों श्रद्धालु देर रात्रि तक माता के दरबार पहुंचते रहे. शनिवार को सुबह 4 बजे से ही मंदिर के आगे श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही जो सुबह तक भादरिया राय माता की आरती के समय तक लगी रही.
ये भी पढ़ें- रिश्तेदारों ने धोखाधड़ी से हड़पी जमीन, टांके में कूदकर दी जान
नवरात्रि कि एकम को भादरियाराय माता के मंदिर में शनिवार को दिन भर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. दर्शनार्थियों ने माता के दरबार में पहुंचकर अमन चैन की खुशहाली की कामना की. मंदिर समिति द्वारा सुबह 4 बजे से मंदिर का मुख्य द्वार खोलकर श्रद्धालुओं के दर्शन करने लिए अलग-अलग व्यवस्था कर सुविधा पूर्वक दर्शन करवाए गए. शुभ मुहूर्त में मंदिर के पुजारी नंदकिशोर शर्मा और विनोद शर्मा ने माता की विधि विधान से पूजा-अर्चना की. वहीं श्रद्धालुओं ने मंगल आरती के साथ माता के दरबार में मत्था टेकर देश में अमन चैन की खुशहाली की कामना की.
शक्तिपीठ में श्रद्धालुओं ने किया दर्शन-पूजन
जगदम्बा सेवा समिति ट्रस्ट के सदस्य अशोक सोडानी ने बताया कि भादरिया राय मंदिर पर देर रात्रि को पहुंचे श्रद्धालुओं ने माता के दरबार पहुंचकर रात भर माता के भजन कीर्तन किए. साथ ही माता के प्रसिद्ध भजनों की प्रस्तुति दी. भजन संध्या के दौरान भादरिया माता की प्रतिमा को आकर्षक रूप से सजाया गया. वहीं, श्रद्धालुओं द्वारा भादरिया माता की प्रतिमा को हाईमास्ट लाइट से रोशन किया गया. इस दौरान आस-पास क्षेत्र गांव के ग्रामीण और अन्य लोगों ने भाग लिया.
कानून और शांति को लेकर सुरक्षा
शनिवार को भादरिया मंदिर में शुरू हुए नवरात्रि मेले के दौरान पुलिस की ओर से गश्त बढ़ा दी गई है. भादरिया माता मंदिर जाने वाले रास्तों पर लाठी थानाधिकारी अशोक कुमार विश्नोई के नेतृत्व में रात्रि के समय पेट्रोलिंग की भी व्यवस्था की गई है. जिससे रात्रि के समय यहां से गुजरने वाले दर्शनार्थियों और पदयात्रियों को सुरक्षा मुहैया करवाई जा सके.
Report-Shankar Dan