थाने में आयोजित सीएलजी बैठक, त्योहारों में सुरक्षा को लेकर हुई चर्चा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1168747

थाने में आयोजित सीएलजी बैठक, त्योहारों में सुरक्षा को लेकर हुई चर्चा

रामगढ़ थानाधिकारी अचलाराम ढाका ने कहा कि सभी लोग अपने अपने पर्व शान्ति पूर्वक मनाएं और क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें. 

थाने में आयोजित सीएलजी बैठक

Jaisalmer: राजस्थान के जैसलमेर जिले में आने वाले समय में त्योहारों को लेकर पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से सख्त है. हिंदू और मुसलमानों के त्योहारों को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था के साथ मनाया जाए उसी को लेकर आज पुलिस थाना रामगढ़ में थानाधिकारी अचलाराम ढ़ाका की अध्यक्षता में सीएलजी बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आगामी आखा तीज और ईद पर्व पर आपसी भाई चारा और सोहार्द बनाए रखने पर चर्चा की गई.

यह भी पढ़ें- नहरी इलाके में जारी आग का तांडव, फायर ब्रिगेड के अभाव में मूकदर्शक बना प्रशासन

रामगढ़ थानाधिकारी अचलाराम ढाका ने कहा कि सभी लोग अपने अपने पर्व शान्ति पूर्वक मनाएं और क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें. क्षेत्र वासीयों से यातायात नियमों की पालन करने की अपील की गई. सीएलजी सदस्यों और ग्रामीवासीयों ने रात्रि गश्त बढ़ाने, बाईकों पर स्टंट कर आमजन में भय फैलाने वाले आवारा किस्म के युवकों के खिलाफ कार्यवाई करने, कस्बे की यातायात व्यवस्था सुधारने सहित विभिन्न समस्याओं को रखा जिस पर थानाधिकारी ने कार्यवाई का भरोसा दिलाया. 

साथ ही ग्रामीणों ने क्षेत्र में हो रही चोरीयों का खुलासा नहीं होने पर नाराजगी जताई. थानाधिकारी ने कहा कि इस समय नहर में केवल पीने का पानी उपलब्ध है ऐसे में कोई भी व्यक्ति साईफनों के जरिए पानी बर्बाद न करें वरना उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाई अमल में लाई जाएगी. 

थानाधिकारी ने वाहनों में क्षमता से अधिक सवारीयां भरने, माल वाहक वाहन में सवारीयां बिठाने, वाहन में क्षमता से अधिक सामान भरने, हेलमेट नहीं पहनने सहित अन्य यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाई करने की बात की. 

थाने में आयोजित सीएजी बैठक में कुमावत समाजके जिलाध्यक्ष हुकमाराम कुमावत, सोनू के पूर्व सरपंच पूनमसिंह भाटी, जिला सीएलजी सदस्य जीतमल खत्री, नेतसी सरपंच गणेश कुमावत, व्यवसायी चम्पालाल खत्री, कन्हैयालाल भार्गव, कोलूतला सरपंच प्रतिनिधि कूटलाराम भील, पूनमनगर सरपंच प्रतिनिधि समुन्दर सिंह, सांईदादखान, खुईयाला के पूर्व सरपंच राजेखान, सेंवतखान, महेन्द्रखान, सुनिल कुमार चौहान, प्रभुराम चौहान, खेतसिंह, भीमसिंह, कैलाश भार्गव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Reporter: Shankar Dan

Trending news