जैसलमेर सीमा पर बने हाईवे का रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किया वर्चुअली उद्घाटन, पूर्व विधायक रहे मौजूद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1416047

जैसलमेर सीमा पर बने हाईवे का रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किया वर्चुअली उद्घाटन, पूर्व विधायक रहे मौजूद

 जैसलमेर में सीमा सड़क संगठन की 95 आरसीसी (ग्रीफ) द्वारा रणाऊ से सादा नहर की 50 आरडी तक बनाए गए हाईवे का रणाऊ में आयोजित कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथसिंह ने वर्चुअली उद्घाटन किया.

जैसलमेर सीमा पर बने हाईवे का रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किया वर्चुअली उद्घाटन, पूर्व विधायक रहे मौजूद

Jaisalmer: जैसलमेर में सीमा सड़क संगठन की 95 आरसीसी (ग्रीफ) द्वारा रणाऊ से सादा नहर की 50 आरडी तक बनाए गए हाईवे का रणाऊ में आयोजित कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथसिंह ने वर्चुअली उद्घाटन किया. जिसका जैसलमेर पूर्व विधायक छोटूसिंह भाटी ने दीप प्रज्जवलित कर, श्रीफल चढ़ाकार व फीता काटकर और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ लोकार्पण किया.

 राजनाथ सिंह ने किया वर्चुअली उद्घाटन

शुक्रवार शाम को रक्षामंत्री ने देश भर में सीमा सड़क द्वारा निर्मित 75 सड़क मार्गों का एक साथ उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित किया. सीमा सड़क संगठन की 95 आरसीसी (ग्रीफ) के ओसी विजय जोगदंड ने जानकारी देते हुए बताया कि रणाऊ से सादा नहर की 50 आरडी तक बनाए गए हाईवे की लम्बाई 27 किलोमीटर है और इसे बनाने में तीन वर्ष का समय लगा.

सड़क मार्ग बनाने के दौरान कई मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा. एक बेहतर सड़क बनाने के लिए बड़े बड़े टीलों को समतल करना पड़ा. जिसमें सभी अधिकारीयों, कर्मचारीयों, श्रमीकों व स्थानिय लोगों के सहयोग रहा. बीच आई कोरोना महामारी में भी कार्य अनवरत चलाया. उन्होनें बताया कि सड़क बनने से पहले यहां आवागमन करने की कोई सोच भी नहीं सकता था और सड़क बनने के बाद मार्ग के दोनों तरफ खेती होने लगी है वहीं आवागमन भी सुगम हो गया है.

पूर्व विधायक छोटूसिंह भाटी ने ये कहा

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक छोटूसिंह भाटी ने कहा कि सीमा सड़क संगठन द्वारा विकट परिस्थियों में भी बेहतरीन सड़क का निर्माण किया गया है. इस मार्ग के बनने से किसानों, पशु पालकों, पर्यटकों, आमजन आदि को सुविधा मिलेगी. उन्होनें सीमा सड़क संगठन के सभी अधिकारीयों, कर्मचारीयों व श्रमीकों के साथ स्थानिय ग्रामीणों को भी बधाई दी.

इस अवसर पर सीमा सड़क संगठन की 45 टीएफ के कमांडर एस.सी. राय बर्मन, जिला पर्यटन अधिकारी खेमेन्द्रसिंह जाम, समाजसेवी नखतसिंह भाटी, कुमावत समाज के जिलाध्यक्ष हुकमाराम कुमावत, तनोट सरपंच प्रतिनिधि इन्द्रसिंह सोलंकी, उप निरिक्षक जेठाराम चौधरी, ग्राम सेवा सहकारी समिति रामगढ़ के अध्यक्ष दीदनराम मेघवाल, सेवानिवृत षिक्षक अजीताराम चौहान, अमरसिंह, देरावरसिंह और ग्रामीण उपस्थित रहे. भारत माता की जय के उदघोष के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया.

ये भी पढ़े..

जोधपुर की वो मंडी जहां बिकतें है लड़कियों के जिस्म, इन तंग गलियों में फिसल रहे नादान युवा

कब जागेगा SMS प्रशासन! मुख्यमंत्री गहलोत को आई शर्म तो महिलाओं को भी आ रही घिन्न, अब भी फैली गंदगी

 

Trending news