स्वर्ण नगरी जैसलमेर में पर्यटन सीजन को मध्ये नजर रखते हुए जैसलमेर नगर परिषद के सभापति हरीवल्लभ कल्ला द्वारा एक छोटे फायर व्हीकल्स को हरी झंडी दिखाकर फायर स्टेशन उपकरणों में शामिल किया गया.
Trending Photos
जैसलमेर: स्वर्ण नगरी जैसलमेर में पर्यटन सीजन को मध्ये नजर रखते हुए जैसलमेर नगर परिषद के सभापति हरीवल्लभ कल्ला द्वारा एक छोटे फायर व्हीकल्स को हरी झंडी दिखाकर फायर स्टेशन उपकरणों में शामिल किया गया.
जैसलमेर नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने जानकारी देते बताया कि नगरपरिषद द्वारा क्रय किया गया नए फायर व्हीकल बोलेरो पिकअप पर माउंटेंट है, इसका वाटर टैंक 450 लीटर एवं 50 लीटर का फॉर्म टैंक लगा हुआ है. इसमें दो स्प्रेगन तथा अल्ट्राहाइ प्रेशर इंपोर्टेड पंप लगा हुआ है. इसी के साथ इसमें एक स्पेशल फीचर है,
इसकी हाई मास्क लाइट जो 360 डिग्री घूम सकती है एवं धुंए में भी इसमें देखने में आसानी रहती है. जैसलमेर शहर में जहां संकरी गलियों में जहां बड़ी फायर गाड़ी न पहुंच पाती उसी के जगह इस बोलेरो वाहन से आग बुझाना आसान होगा. इस अवसर पर सभापति कल्ला के साथ पूर्व प्रधान अमरदीन फकीर, पूर्व प्रधान मूलाराम चौधरी, समाज सेवी मनोहर सिंह जोधा सहित समस्त पार्षद गण एवं नगरपरिषद के सहायक अभियंता मनोज जी बैरवा और हंसराज उपस्थित रहे.
रिपोर्टर-शंकरदान
ये भी पढ़ें- प्रतापगढ़ में वनरक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन 4992 परीक्षार्थियों ने लिया भाग, वीडियोग्राफी भी की गई