Jaisalmer News: सिक्किम में शुक्रवार को एक आर्मी का ट्रक खाई में गिर जाने से भारतीय सेना के 16 जवानों की मौत हो गई. वहीं 4 जवान घायल हो गए. इस हादसे में जैसलमेर के जोगा गांव के निवासी सूबेदार गुमान सिंह की भी मौत हो गई. सूबेदार गुमान सिंह हाल ही में 5 दिन पहले जैसलमेर से छुट्टी काटकर सिक्किम गए थे. शुक्रवार को हुए हादसे में उन्होंने दम तोड़ दिया.
सूबेदार गुमान सिंह सोलंकी जैसलमेर के जोगा गांव के निवासी थे. उनके परिवार में माँ, पत्नी और 5 बच्चे हैं. किसान पिता के बेटे गुमान सिंह ने 27 साल पहले भारतीय सेना को जॉइन किया था .
10 महीनों बाद होना था सेना से रिटायर
जोगा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि अगले 10 महीनो में ही वो सेना से रिटायर होने वाले थे. गुमान सिंह के 5 बच्चों में 3 लड़कियां और 2 लड़के हैं. गुमान सिंह के 2 बड़े भाई भी है जिनमे एक बड़े भाई अमर सिंह फौज से ही रिटायर हैं. उनके निधन की खबर के बाद से उनके गांव जोगा समेत पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई है. सूबेदार गुमान सिंह ने अपनी 27 साल की नौकरी में श्रीनगर व लेह लद्दाख समेत भारत में कई जगह सेवाएं दी है. हाल ही में आंध्र प्रदेश से उनको सिक्किम भेजा गया था.