Jaislmer news: अधूरा पड़ा जीएसएस भवन व चारदिवारी , कार्मिक परेशान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1699627

Jaislmer news: अधूरा पड़ा जीएसएस भवन व चारदिवारी , कार्मिक परेशान

Jaislmer news: लाठी क्षेत्र के लोहटा गांव में छः वर्ष पूर्व स्थापित किए गए जीएसएस भवन अधूरा पड़ा है. साथ ही यहां चारदीवारी का भी निर्माण नहीं करवाया गया है. जिसके कारण यहां हादसे की आशंका बनी हुई है.  तथा कार्मिकों को परेशानी हो रही है.

Jaislmer news: अधूरा पड़ा जीएसएस भवन व चारदिवारी , कार्मिक परेशान

Jaislmer news: लाठी क्षेत्र के लोहटा गांव में छः वर्ष पूर्व स्थापित किए गए जीएसएस भवन अधूरा पड़ा है. साथ ही यहां चारदीवारी का भी निर्माण नहीं करवाया गया है. जिसके कारण यहां हादसे की आशंका बनी हुई है.  तथा कार्मिकों को परेशानी हो रही है. जबकि जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे रहे है. गौरतलब है कि 2016 में जीएसएस स्थापित किया गया. विद्युत पोल, बड़े ट्रांसफार्मर व तारें लगा दी गई. इसके अलावा कर्मचारियों के लिए एक भवन का निर्माण कार्य शुरू किया गया. 

चार वर्ष से भवन  निर्माण कार्य अधूरा 
यह निर्माण कार्य अभी तक अधूरा पड़ा है. चार वर्ष से यहां भवन का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है. जिसके कारण यहां कार्यरत कार्मिकों को अन्यत्र निवास करना पड़ता है तथा बिजली आपूर्ति बंद-चालू करने, तकनीकी समस्या होने पर बारिश,धूप,सर्दी,गर्मी के मौसम में दूर से आना पड़ता है. साथ ही कई बार देरी हो जाने पर किसी हादसे की भी आशंका बनी रहती है. रात के समय यहां कार्मिकों को खुले आसमान के तले ही रात गुजारनी पड़ती है, जिससे उन्हें परेशानी हो रही है. गेट व चारदीवारी जीएसएस परिसर का न तो मुख्य गेट है.

यह भी पढ़ें- Cannes Film Festival 2023: प्रेग्नेंसी डिलीवरी के कुछ ही महीनों बाद इस हसीना ने कान्स में मचाया तहलका, बोल्ड लुक पर फिदा हुए फैंस!

 यहां चारदीवारी का निर्माण करवाया गया है.ऐसी स्थिति में हर समय ग्रामीणों, पशुओं का यहां आना जाना लगा रहता हैै. जिनके कभी भी अज्ञानतावश चपेट में आ जाने से किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता. यही नहीं चारदीवारी व गेट के अभाव में जीएसएस परिसर आवारा पशुओं की शरणस्थली बना हुआ है. यहां हर समय मवेशी का जमावड़ा लगा रहता है. जिसके कारण हर समय बड़े हादसे की आशंका रहती है. वहीं चारदीवारी व मुख्य गेट नहीं होने से आए दिन शातिर चोर बड़ी चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

Trending news