Jalore: भीनमाल में माली समाज ने 11 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
Advertisement

Jalore: भीनमाल में माली समाज ने 11 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

जालोर के भीनमाल में माली समाज युवा संस्थान द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया.ज्ञापन में समाजबंधुओं ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी.

प्रदर्शन करते समाज के लोग

Jalore: जालोर के भीनमाल में माली समाज युवा संस्थान द्वारा आरक्षण सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में बताया कि सैनी माली समाज के बड़ी संख्या में राजस्थान में नागरिक निवास करते हैं, जिसमें 80 प्रतिशत समाज के लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहें हैं. समाज के लोगों की लम्बे समय से कई मांगे हैं और इन मांगो के साथ वे आंदोलनरत है. ज्ञापन में बताया कि जयपुर में शांतिप्रिय ढंग से माली सैनी समाज के लोग अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहें थे. इस दौरान पुलिस द्वारा 84 समाज बंधुओं पर मुकदमे को वापस लेने व दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई. 

ये रही मांगे

माली समाज युवा संस्थान के अध्यक्ष मुकेश सुंदेशा ने बताया कि राज्य सरकार मांगो को पूरी करने की कार्रवाई करें, जिससे समाज का उत्थान हो सके अन्यथा समाजबंधुओं को उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से निम्न 11 सूत्री मांगे रखी गई, जिसमें सैनी समाज को अलग से 12 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए साथ ही महात्मा फुले कल्याण बोर्ड का निर्माण हो, वहीं ज्ञापन में प्रत्येक शहर में फल, सब्जी के ठेले व फुटपाथ वालों के लिए स्थाईकरण हो, नगर पालिका द्वारा आवंटित सब्जी मंडी में सब्जी वालों के अतिरिक्त अन्य अतिक्रमण को रोका जाए. भारतीय सेनाओं में सैनिक रेजीमेंट का प्रस्ताव बनाकर भेजें, सैनी समाज की संपूर्ण जानकारी के लिए संग्रहालय का निर्माण हो, महात्मा फुले दंपत्ति को भारत रत्न मिले इसका प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को भेजा जाए. महात्मा फुले दंपत्ति की जयंती पर सरकारी अवकाश घोषित किया जाए, समाज के लिए ऐसे एक्ट का निर्माण हो, जिससे अत्याचार करने वालों पर कानूनी कर्रवाई की जा सके.

ये लोग रहें मौजूद

इस दौरान अध्यक्ष मुकेश सुन्देशा, संरक्षक मांगीलाल गहलोत, बाबुलाल सुन्देशा, डॉ. प्रेमराज परमार, दीपाराम सांखला, महेंद्र सोलंकी, जेरुपाराम सुन्देशा , सांवलाराम परिहार, सचिव मेघराज परमार, मनोनीत पार्षद सीएल गहलोत, पारसमल सांखला, नरेश कुमार सोलंकी, जेताराम परमार,भंवरलाल सोलंकी, उपाध्यक्ष किशोर सांखला, उपाध्यक्ष अशोक परिहार, संगठन मंत्री जितेंद्र माली, सुरेश परमार, ओमप्रकाश सुन्देशा, डॉ. दिनेश परमार, चंपालाल टॉक ,श्रवण सुन्देशा, सांवलाराम परमार,मिठालाल सुन्देशा, छगलाल परमार,होतीराम गहलोत,अशोक टी परमार, अर्जुन सुन्देशा, ओमप्रकाश परमार, भारताराम सांखला, दानाराम माली, अक्षय गहलोत, हितेश होंडा, मदन सुन्देशा,सुरेश सोलंकी, दिनेश वत्सल,रोहित परमार, जगदीश परिहार, बाबुलाल परमार,नरपत परमार ,दिलीप परमार,अंबालाल, दिनेश सांखला, शांतिलाल ,ओखाराम ,रतनाराम सहित कई माली समाज के प्रबुद्धजन व युवा संस्थान के लोग मौजूद रहें.

Reporter - Dungar Singh

खबरें और भी हैं...

पुष्कर में कर्नल बैसला की अस्थि विसर्जन यात्रा में जूते फेंकने में भी पायलट की भूमिका- धर्मेंद्र राठौड़

Rajasthan News : राजेंद्र गुढ़ा का प्रतापसिंह खाचरियावास को जवाब, तुम कोई गब्बर थोड़े ही हो जो खून बहा दोगे

बाड़मेर: नशे में धुत चालक ने स्कूटी सवार महिलाओं पर चढ़ाई स्कॉर्पियो, फिर हुआ चमत्कार

यहां इस वजह से किसान ने करवा दिया 'भैंस का मुंडन', बोला- हर साल परेशान रहता था तो..

Trending news