बाल आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने "सरगम 2023" में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1540015

बाल आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने "सरगम 2023" में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की

राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दांतलावास में आयोजित वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह "सरगम 2023" में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की.

बाल आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने "सरगम 2023" में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की

Jalore : राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दांतलावास में आयोजित वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह "सरगम 2023" में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. अपने एक दिवसीय दौरे पर जसवंतपुरा उपखंड के दांतलावास ग्राम में पहुंच राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम "सरगम 2023" में प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया.

राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य है, उन्हें समान रूप से शिक्षा दिलानी चाहिए. उन्होंने कहा कि शिक्षकों का इसमें बड़ा योगदान है कि वे शिक्षित व सुरक्षित बचपन के मार्गदर्शक बनें.

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बाल संरक्षण आयोग द्वारा बालकों के हितार्थ कई कार्यक्रम चलाए जा रहे है. चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो, बाल सप्ताह, शिक्षित बचपन, सुरक्षित बचपन जैसे कार्यक्रमों का उद्देश्य बच्चों की हितों की रक्षा करना है. इनमें शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है, जिसमें बच्चों को शिक्षित करने के साथ जागरूक करना भी महत्वपूर्ण है. उन्होंने बच्चो को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया.

इस दौरान जिला प्रमुख राजेश राणा, रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल, उपखंड अधिकारी राजेंद्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक चुन्नीलाल परिहार, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक श्री राम गोदारा, सरपंच श्रीमती मोहन कंवर, पीओ मोहन लाल, महेंद्र सिंह,तरुण गहलोत,सहित बड़ी संख्या में अभिभावक व छात्र छात्राएं मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें .. 

सचिन पायलट को हनुमान बेनीवाल की नसीहत, कुछ करना है तो दिल्ली जा कर आलाकमान को बताओ

गहलोत को पायलट का जवाब, 32 सलाखों के पीछे जो बिना हड्डी की जीभ है उसे संभाल कर उपयोग करना चाहिए

Trending news