Jalore: जालोर में इंदिरा रसोई केंद्रों का निरीक्षण, जांची गई भोजन की गुणवत्ता, सिलिकोसिस शिविर भी लगा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1421321

Jalore: जालोर में इंदिरा रसोई केंद्रों का निरीक्षण, जांची गई भोजन की गुणवत्ता, सिलिकोसिस शिविर भी लगा

जालोर कलेक्टर निशांत जैन के निर्देशन में जिले में संचालित इंदिरा रसोई केन्द्रों का उपखण्ड अधिकारियों और तहसीलदारों द्वारा औचक निरीक्षण करने के साथ ही भोजन की गुणवत्ता जांची गई.

 

 Jalore: जालोर में इंदिरा रसोई केंद्रों का निरीक्षण, जांची गई भोजन की गुणवत्ता, सिलिकोसिस शिविर भी लगा

Jalore: जालोर कलेक्टर निशांत जैन के निर्देशन में जिले में संचालित इंदिरा रसोई केन्द्रों का उपखण्ड अधिकारियों और तहसीलदारों द्वारा औचक निरीक्षण करने के साथ ही भोजन की गुणवत्ता जांची गई. निरीक्षण के दौरान अधिकारियां द्वारा इंदिरा रसोई केन्द्रों में साफ-सफाई और प्रबंधन को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए. उपखण्ड अधिकारी भीनमाल जवाहरराम चौधरी द्वारा जुंजाणी बस स्टेण्ड भीनमाल और करड़ा चौराहा स्थित इंदिरा रसोई केन्द्र का दौरा कर भोजन की गुणवत्ता सहित आवश्यक व्यवस्थाएं जांची गई. वहीं, आरएएस.रवि गोयल और तहसीलदार जालोर पारसमल राठौड़ द्वारा जिला मुख्यालय पर स्थित इंदिरा रसोई केन्द्र चुंगी नाका और नगर परिषद का निरीक्षण कर भोजन चखकर गुणवत्ता परखी. 

इसी प्रकार रानीवाड़ा उपखण्ड अधिकारी कुसुम चौहान द्वारा रानीवाड़ा स्थित इन्दिरा रसोई केन्द्र का निरीक्षण किया गया. सांचौर उपखण्ड अधिकारी शैलेन्द्र सिंह और तहसीलदार रामस्वरूप जौहर द्वारा सांचौर शहर स्थित इंदिरा रसोई केन्द्र में भोजन कर व्यवस्थाएं जांची.गौरतलब है कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना इंदिरा रसोई केन्द्रों पर ‘‘कोई भूखा न सोए’’ की संकल्प के तहत मात्र 8 रुपये की अनुदानित दर पर पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है. जिले में वर्तमान में कुल 13 रसोई केन्द्र संचालित है.

 शिविर में हुई सिलिकोसिस से संबंधित स्वास्थ्य जांच
जिले में संभावित सिलिकोसिस रोग से ग्रसित व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जांच के लिए मंगलवार को जिला क्षय निवारण केंद्र जालोर में सिलिकोसिस शिविर का आयोजन किया गया. जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. असीम परिहार ने बताया कि जिला कलेक्टर निशांत जैन के निर्देशन में मंगलवार को जिला क्षय निवारण केंद्र जालोर में आयोजित सिलिकोसिस शिविर में सिलिकोसिस बोर्ड द्वारा संभावित सिलिकोसिस रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की गई.

 उन्होंने बताया की सिलिकोसिस बोर्ड में फिजिशियन डॉ. रमेश चौधरी, डॉ. विजय कुमार मीणा और रेडियोलॉजिस्ट डॉ. नवीन चौहान ने संभावित सिलिकोसिस रोगियों की जांच के साथ ही सिलिकोसिस रोग के बारे में जानकारी देते हुए कार्य के दौरान मास्क का प्रयोग एवं अन्य आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी.

रिपोर्टर- डुंगरसिंह राठौड़

ये भी पढ़ें-  CM अशोक गहलोत पुष्कर मेला के कार्यक्रम में इस वजह से हुए नाराज, जानें क्या कहा​

 

Trending news