Jalore: जमीन पर मेरा कब्जा साबित कर दें तो राजनीति से दे दूंगा इस्तीफा- बामणिया
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1597453

Jalore: जमीन पर मेरा कब्जा साबित कर दें तो राजनीति से दे दूंगा इस्तीफा- बामणिया

Jalore News: राज्य के जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री अर्जुनिंसह बामनिया ने कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य और जिले से संबंधित महत्वपूर्ण उपलब्धियों के संबंध में प्रेस वार्ता की. 

 

Jalore: जमीन पर मेरा कब्जा साबित कर दें तो राजनीति से दे दूंगा इस्तीफा- बामणिया

Jalore: राज्य के जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री अर्जुनिंसह बामनिया ने कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य और जिले से संबंधित महत्वपूर्ण उपलब्धियों के संबंध में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उनसे पूछा गया कि आपके क्षेत्र के एक भाजपा नेता ने आरोप लगाया है कि आपने अपने पुत्र को कथित रूप से गोचर भूमि की जमीन को लेकर मदद करने की बात कही है. जिस पर प्रभारी मंत्री बामणिया ने कहा कि वो भाजपा नेता गोचर तो क्या, 10 फीट जमीन या एक प्लॉट की जमीन पर कहीं पर भी अतिक्रमण साबित कर दें तो में राजनीति से हमेशा के लिए इस्तीफा दे दूंगा. उन्होंने कहा कि साबित नहीं कर सके तो भाजपा नेता स्वयं इस्तीफा दे. बामणिया ने कहा कि ऐसा कौन अधिकारी होगा जो गोचर की जमीन पर परमिशन देगा. इससे पूर्व

प्रभारी मंत्री ने राज्य सरकार के वर्ष 2023-24 के बजट को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान राज्य को सर्वश्रेष्ठ बजट दिया है जिसकी चर्चा पूरे देश में है. उन्होंने बजट घोषणा एवं उनकी क्रियान्विति की जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में राजस्थान अग्रणी राज्य के रूप में उभरते हुए मॉडल स्टेट बन रहा है. उन्होंने बताया कि घरेलू उपभोक्ताओं को प्रतिमाह निःशुल्क 100 यूनिट बिजली उपलब्ध करवायी जायेगी. 

वहीं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का दायरा 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख कर देना स्वास्थ्य के क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम है. उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा में चयनित उपभोक्ताओं को निःशुल्क अन्नपूर्णा फुड पैकेट एवं 76 लाख परिवारों को 500 रूपए में घरेलू गैस सिलेण्डर उपलब्ध करवाने जैसी योजनाएँ प्रदेश के लिए गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों के लिए वरदान साबित होगी जिससे बढ़ रही महंगाई से आमजन को राहत मिलेगी.

उन्होंने कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में जालोर जिले का विशेष ध्यान रखा गया है. उन्होंने कहा कि इस बार के बजट में जालोर जिले में मोबाइल टेस्टिंग लैब उपलब्ध करवाने के साथ ही सीएचसी सांचौर को उप जिला अस्पताल में क्रमोन्नत करने एवं उम्मेदपुर, उण (आहोर) व डावल (सांचौर) में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोले जाने की सौगात दी गई है. जिले के बागरा व बागोड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में क्रमोन्नत किया जायेगा.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा जालोर जिले में राज्य सरकार के खर्चे पर मेडिकल कॉलेज खोले जाने की महत्वपूर्ण घोषणा की गई है. इसी प्रकार जिले में 140 करोड़ 52 लाख रूपयों की लागत से क्षतिग्रस्त सड़कों का मेजर रिपेयर एवं उन्नयन कार्य करवाया जायेगा. वही 4 करोड़ की लागत से 11 किमी लंबी बैरठ से तड़वा तक सड़क निर्माण, 27 करोड़ की लागत से 5.45 किमी लंबी जालोर फोर्ट वाया झरनेश्वर महोदव मंदिर सड़क निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य तथा 15 करोड़ रूपये की लागत से 5.48 किमी लंबी आहोर मुख्यालय से खारा, जोगवा, शंखवाली, चुण्डा, नीमला सड़क मार्ग का निर्माण व सुदृढ़ीकरण कार्य करवाया जायेगा.

उन्होंने कहा कि जिले के लिए महत्वपूर्ण माही नदी को लूणी नदी से जोड़ने के साथ माही बांध और नर्मदा नहर की संयुक्त परियोजना का सर्वे करवाकर पश्चिमी राजस्थान कैनाल परियोजना की डीपीआर बनायी जायेगी. वही आहोर व जालोर में जवाई नदी पर 10 सब सरफेस बेरियर के निर्माण की भी स्वीकृति जारी की जा चुकी है. जिले में ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कालाघाटा-जालोर में लव-कुश वाटिका विकसित करने की घोषणा की गई है साथ ही प्राचीन छतरियाँ भाद्राजून व तोपखाना जालोर के जीर्णोद्धार कार्य करवाये जायेंगे.

उन्होंने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए सुराणा (सायला) में नवीन पुलिस चौकी तथा आहोर में पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय खोले जायेंगे तथा विद्युत सुदृढ़ीकरण के लिए तीखी (सायला) में 33/11 केवी जीएसएस स्थापित किया जायेगा वही भीनमाल में अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय खोला जायेगा. इसी प्रकार पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 47 करोड़ 96 लाख की लागत से सांचौर शहरी पेयजल प्रदाय योजना के तहत कार्य करवाये जायेंगे. उन्होंने जिले से संबंधित अन्य घोषणाओं के बारे में भी जानकारी दी. इस दौरान पूर्व प्रधान भंवरलाल मेघवाल, उमसिंह चांदराई मौजूद थे.

Trending news