Trending Photos
Jalore: जालोर के भीनमाल में श्री राव समाज सेवा समिति द्वारा श्री क्षेंमकरी माता मंदिर रोड़ पर स्थित श्री सरस्वती राव छात्रावास उद्घाटन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम मंहत नारायणनाथ महाराज की सानिध्यता, मुख्य आयकर आयुक्त मुबंई अनिलकुमार सिंह ईसरदा, अखिल भारतीय राव राजपूत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रहलादसिंह देवपुरा, वाणिज्यकर विभाग के अपर आयुक्त महेन्द्रसिंह ईसरदा, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली, सेवानिवत आरएसएस अधिकारी बागसिंह राव मणधर सहित अतिथियों की मौजूदगी में आयोजित हुआ.
समारोह में राव समाज की 141 प्रतिभाओं को लेपटॉप, गोल्ड मैंडल, सिल्वर मैंडल व प्रशंसा पत्र प्रदान कर समानित किया गया. इस अवसर पर मंहत नारायणनाथ महाराज ने कहा कि संतान के भविष्य को लेकर परिजन व गुरू दोनो चिंतित होते हैं, इसलिए यह दोनों कडवे शब्द बोलते हैं. उन्होंने कहा कि इंसान को अंहकार से उपर उठकर समाज सुधार व मार्गदर्शन के लिए आगे आने की आवश्यकता है. महाराज ने समाज के प्रत्येक व्यक्ति को सक्षम व आत्मनिर्भर बनने की सीख दी साथ ही समाज व राष्ट्रहित में शिक्षित व संगठित होकर सफलता के लिए संघर्षरत रहने व एक-दूसरे की खिलाफत व बुराई की बजाएं सहयोग करने की नसीहत दी.
इस दौरान मुख्य आयकर आयुक्त मुबंई अनिलकुमार सिंह ईसरदा ने कहा कि सनातम धर्म में दान की महिमा बहुत है, जिन्होंने समाज व राष्ट्र को दान किया है, उन्हें युगो-युगो तक याद किया जाता है. राव ने कहा कि संसार में धन्ना सेठ बनना आसान है, लेकिन भामाशाह बनना बना कठिन है. राव ने कहा कि जिन्होंने जरूरतमंद व समाज को तन,मन व धन से सहयोग किया है, उन्हें भगवान सौ गुना प्रदान करता है.
इस दौरान राव ने कहा कि समाज व राष्ट्रहित में कार्य करने वालो की हमेशा आलोचना होती है, जिससे घबराने की बजाएं लक्ष्य की ओर बढते रहना चाहिए. सहायक आयुक्त महेन्द्र सिंह ईसरदा ने कहा कि शिक्षा के बिना व्यक्ति परिवार व समाज का विकास असंभव है. उन्होंने सफलता के लिए अनवरत प्रयास जारी रखने की सीख दी. ईसरदा ने कहा कि संतान को शिक्षा नहीं दिलवाने वाले अभिभावक दुश्मन के समान होते हैं.
उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति को पुण्य कार्य में तन, मन व धन से सहयोग करने की नसीहत देते हुए कहा कि धर्म के बिना इंसान पशु के समान होता है. भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली ने कार्यक्रम को सफल बनाने में तन,मन व धन सहयोग के लिए सभी का आभार प्रकट करते हुए, समाज विकास के लिए भविष्य में सहयोग की अपील की. सेवानिृवत आरएसएस अधिकारी बाघसिंह राव ने कहा कि 35 वर्ष पूर्व देखा गया सपना साकार होने जा रहा है, यह मेरे व समाज के लिए खुशी की बात है. उन्होंने समाज में शिक्षा को बढावा देने व संगठन की मजबूति के लिए संचालित कार्यक्रमों व भावी योजनाओं के बारे मे अवगत करवाया. कार्यक्रम के दौरान कूडो प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर उत्कर्ष प्रदर्शन करने के लिए छात्र अक्षिता पुत्री भरतसिंह बोरली के अलावा शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रो में सराहनीय प्रदर्शन करने पर 141 प्रतिभाओं, भूमि दानदाताओं व भामाशाहों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान हरावल राव सिरदार संगठन द्वारा आयोजन समिति का सम्मान किया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य भंवरसिंह राव कोडिटा ने किया.
अगले वर्ष कोडिटा में होगा प्रतिभा सम्मान समारोह
अगले साल 2023 की प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए राव रतनसिंह व तारसिंह पुत्र लक्ष्मणसिंह निवासी ने घोषणा करते हुए बताया कि अगले साल कोडिटा में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा. जिसमें सभी कक्षाओं के अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा.
समारोह में यह रहें उपस्थित
इस अवसर पर राव समाज बूंदी जिलाध्यक्ष हेवीसिंह सेनानी, रघुवीरसिंह, बंसतसिंह सेनानी, धर्मसिंह राजोडा, अरविदसिंह, नायब तहसीलदार खीमसिंह, महिपालसिंह बाली, महेन्द्रसिंह बाली, यशपालसिंह नारलाई, भूपेन्द्रसिंह नादाणा, मंगलसिंह राव मादडा, सजनसिंह बाता, दिनेशसिंह खरतेवला, प्रतापसिंह सांचोर, नारायणसिंह कैलाशनगर, डूंगरसिंह कैलाशनगर, गुमानसिंह राव, जोरावरसिंह सियाणा, सहित बड़ी संख्या में राव समाज के लोग मौजूद रहें.
Reporter - Dungar Singh
यह भी पढे़ं- आज केवल 2 घंटे 14 मिनट तक रहेगा भाई दूज का शुभ मुहूर्त, जानें बहनें कब करें टीका
यह भी पढे़ं- दिवाली पर हिंदू बॉयफ्रेंड की बाहों में दिखी आमिर खान की बेटी इरा, रोमांटिक फोटोज वायरल