राजस्थान में झालावाड़ के अकलेरा कस्बे में सुबह ज्वेलरी शॉप का कर्मचारी करीब 5 किलो स्वर्ण आभूषण का बैग चुरा कर फरार हो गया. घटना के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया
Trending Photos
Jhalawar: राजस्थान में झालावाड़ के अकलेरा कस्बे में सुबह ज्वेलरी शॉप का कर्मचारी करीब 5 किलो स्वर्ण आभूषण का बैग चुरा कर फरार हो गया. घटना के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया और आनन-फानन में पुलिस टीमें तलाश में जुट गयी और महज कुछ ही घंटों में आरोपी कर्मचारी देशराज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: राजस्थान में पुरानी पेंशन योजना लागू करने की चर्चा पूरे देश में हो रही है - सीएम गहलोत
मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झालावाड़ प्रकाश शर्मा ने बताया कि अकलेरा कस्बे के मुख्य बाजार स्थित गोयल ब्रदर्स की ज्वेलरी शॉप के मालिक सुरेश गोयल ने सुबह रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि आज सुबह उनके पिता दुकान से ज्वेलरी का बैग निकाल कर नीचे लाने के लिए बैठे थे. उसी दौरान उनकी आंख लग गई और नींद आते ही उनके यहां काम करने वाले कर्मचारी देशराज ने करीब 5 किलो स्वर्ण आभूषण से भरा बैग उठाया और लेकर फरार हो गया. व्यापारी की नींद खुलते ही घर में हड़कंप मच गया और पुलिस को शिकायत दर्ज कराई गई.
पुलिस ने सूचना पर तुरंत से नाकाबंदी कराई और आरोपी की सीसीटीवी फुटेज और फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल किए गए. इसी दौरान बांसुदीया के खाल के पास आरोपी के छुपे होने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी की और आरोपी को व्यापारी के घर से चुराए स्वर्ण आभूषणों के बैग के साथ गिरफ्तार कर लिया.
बरहाल अकलेरा थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही और पता लगाने की कोशिश है कि कहीं वारदात में कोई अन्य व्यक्ति शामिल तो नहीं था. उधर करोड़ों रूपये की ज्वेलरी चोरी की घटना के महज कुछ घंटों के भीतर ही अकलेरा पुलिस के द्वारा आरोपी को माल समेत गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करना बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा.
रिपोर्टर- महेश परीहार