प्रत्येक मंदिर की रियासत कालीन घोषित जमीने भी है, लेकिन अब इन मंदिर माफी की जमीनों पर भू-माफियाओं की नजर लग गई है.
Trending Photos
Jhalawar: अखिल राजस्थान पुजारी महासंघ के तत्वावधान में आज झालावाड़ जिले के दर्जनों पुजारियों ने कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक मीनाक्षी चंद्रावत के नेतृत्व में झालावाड़ मिनी सचिवालय में प्रदर्शन किया और विभिन्न मांगों को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर राधेश्याम डेलू को ज्ञापन सौंपा.
यह भी पढ़ें: Jhalawar: गांजे के 88 पौधे बरामद, आरोपी किसान गिरफ्तार, कीमत करीब 4 लाख रुपए
इस दौरान प्रदर्शन कर रहे पुजारियों ने बताया कि वह पीढ़ी दर पीढ़ी पूजा पाठ कर अपने परिवार का लालन पोषण करते आ रहे हैं. प्रत्येक मंदिर की रियासत कालीन घोषित जमीने भी है, लेकिन अब इन मंदिर माफी की जमीनों पर भू-माफियाओं की नजर लग गई है. भूमाफियाओं द्वारा लगातार मंदिर माफी की जमीनों को कब्जा किया जा रहा. ऐसे में मंदिरों की अतिरिक्त आए तो प्रभावित हो ही रही, वहीं मंदिरों में कार्यरत पुजारियों के भी लालन पोषण में समस्या हो रही.
पुजारी महासंघ के साथ ज्ञापन देने पहुंची पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता मीनाक्षी चंद्रावत ने भी कहा कि मंदिर माफी की जमीनों पर जिले भर में भू-माफियाओं द्वारा कब्जे की लगातार सूचनाएं आ रही है. पुजारियों द्वारा जब भूमाफियाओं से जमीन मुक्त कराने को लेकर राजस्व अधिकारियों से बातचीत की जाती है, तो वे इन मंदिर पुजारियों पर ही गलत आरोप लगाते हुए मामले दर्ज करवा देते हैं.
ऐसे में साफ तौर पर दिखाई दे रहा कि राजस्व विभाग के अधिकारी भी भूमाफियाओं से मिले हुए हैं. पुजारी महासंघ के तत्वावधान में आज उन्होंने अतिरिक्त जिला कलेक्टर से ज्ञापन के माध्यम से मांग की है, कि मंदिर माफी की जमीनों को शीघ्र अति शीघ्र भू माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराया जाए अन्यथा पुजारी महासंघ आंदोलन करने को मजबूर हो जाएगा.
Reporter: Mahesh Parihar