Khanpur Winner list: कांग्रेस नेता सुरेश गुर्जर ने 8425 वोटो से विजय हासिल किया
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1994077

Khanpur Winner list: कांग्रेस नेता सुरेश गुर्जर ने 8425 वोटो से विजय हासिल किया

Khanpur Chunav Winner: राजस्थान विधानसभा चुनाव के रिजल्ट का सभी लोगों को इतंजार था . विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को वोटिंग हुई थी. जिसका रिजल्ट आ चुका है.
 

Khanpur Winner list: कांग्रेस नेता सुरेश गुर्जर ने 8425 वोटो से विजय हासिल किया

Khanpur Chunav Winner: राजस्थान विधानसभा चुनाव के रिजल्ट का सभी लोगों को इतंजार था . विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को वोटिंग हुई थी. जिसका रिजल्ट आ चुका है.
 
कांग्रेस का विश्वास 

खानपुर में कांग्रेस ने सुरेश गुर्जर पर विश्वास जताया. जिस पर वह खड़े उतरे. सुरेश गुर्जर ने 8425 वोट हासिल कर वीजय हासिल किया. तो वहीं बीजेपी ने नरेंद्र नगर पर दाव खेला था लेकिन नरेंद्र नगर वहां खरे नहीं उतरे.  नरेंद्र नगर ने 92620 वोट हासिल किया. 

किसको कितने वोट 
खानपुर में कांग्रेस केसुरेश गुर्जर ने बीजेपी के नरेंद्र नगर को  8425 वोटो से मात दी. तीसरे स्थान पर Aam Aadmi Party के दीपेश कुमार ने 2643 वोट हासिल किया. साथ ही Bahujan Samaj Party की संजू  1778 वोट हालिस किए. 

वोटर्स का भरोसा 
खानपुर की जनता ने कांग्रेस के सुरेश गुर्जर पर अपना विश्वास दिखाते हुए 8425 वोटो से विजय दिलाया. 2023 में खानपुरा में लाखों मतदाताओं ने मतदान किया. जिसमें से 101045 वोट कांग्रेस के सुरेश गुर्ज को मिला. 

Trending news