Jhalawar news: झालावाड़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अफीम सहित नशे के सौदागर पुलिस की गिरफ्त में
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1823048

Jhalawar news: झालावाड़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अफीम सहित नशे के सौदागर पुलिस की गिरफ्त में

Jhalawar news today: झालावाड़ के सदर थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 545 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम सहित नशे के तीन सौदागरों को गिरफ्तार किया.

Jhalawar news: झालावाड़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही,  अफीम सहित नशे के सौदागर पुलिस की गिरफ्त में

Jhalawar news: झालावाड़ के सदर थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 545 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम सहित नशे के तीन सौदागरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने इस दौरान तस्करी में प्रयुक्त की गई आरोपियों की दो बाइक को भी जप्त किया है. मामले की जानकारी देते हुए झालावाड़ पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि पुलिस द्वारा मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड़ के लिए जिले भर में अभियान चलाया जा रहा है. 

झालावाड़ सदर थाना पुलिस टीम को भी मादक पदार्थ तस्करो द्वारा सदर थाना क्षेत्र में किसी स्थान पर डिलीवरी देने की सूचना मिली थी. इनपुट के आधार पर झालावाड़ सदर थाना अधिकारी विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने रायपुर मार्ग के चांदियाखेड़ी तिराहे के समीप नाकेबंदी कर रखी थी. उसी दौरान दो बाइक पर सवार तीन लोग आते नजर आए, जिन्हें संदेह के आधार पर रोककर तलाशी ली गई, तो उनके पास से थैलियों में छुपा कर रखा 545 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम बरामद हुआ. 

जिसे पुलिस ने जप्त कर बाइक सवार तीनों आरोपियों सुजान तंवर, रोशन और सुजान सिंह को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तीनों आरोपी रटलाई थाना क्षेत्र के निवासी है. सदर थाना पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है, कि यह मादक पदार्थ वे कहां से लाए थे और किसे देने जा रहे थे. झालावाड़ पुलिस को अनुसंधान के दौरान आरोपियों से मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े बड़े नेटवर्क के खुलासे की उम्मीद है.

यह भी पढे़- झाड़ियों में मिला युवक का शव, मचा हड़कंप, राजाखेड़ा थाना क्षेत्र का मामला

Trending news