झालावाड़ न्यूज: बकरियां चराने गए अधेड़ का जंगल में शव मिला है. साथ ही उसके सिर पर चोट के निशान भी मिले हैं. इसके अलावा दोनों हाथ व पैर भी कपड़े से बंधे मिले हैं. मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.
Trending Photos
Jhalawar: झालावाड़ के सदर थाना क्षेत्र के कलमंडी खुर्द गांव के समीप जंगल में आज एक अधेड़ का शव लहूलुहान हालत में पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक के सिर पर पत्थर व कुल्हाड़ी से चोट के गंभीर निशान मिले हैं, तो वहीं मृतक के दोनों हाथ व पैर भी कपड़े से बंधे हुए थे. ऐसे में मामला स्पष्टतया हत्या का दिखाई दे रहा है. मृतक नंदसिंह कल बकरियां चराने के लिए जंगल की ओर गया था, जिसके बाद से ही घर नहीं लौटा था.
मौके पर पहुंची झालावाड़ पुलिस टीम
घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह तथा डीएसपी बृजमोहन मीणा भी मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे और बाद में एफएसएल टीम व डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए हैं. मामले की जानकारी देते हुए मृतक के पुत्र जुझार सिंह ने बताया कि उसके पिता नंदसिंह कल शनिवार सुबह करीब 10:00 बजे बकरियां चराने के लिए गांव के समीप जंगल की ओर गए हुए थे, लेकिन देर शाम तक भी जब यह घर नहीं लौटे तो परिजनों व ग्रामीणों ने समीप के जंगल में उन्हें ढूंढने का प्रयास किया और सदर थाना पुलिस को भी पिता के लापता होने की सूचना दी.
लकड़ियां बीनने गई महिलाओं को दिखा शव
देर रात तक भी पुलिस व ग्रामीणों को नंदसिंह का पता नहीं चल पाया, लेकिन आज सुबह लकड़ियां बीनने गई महिलाओं को नंदसिंह का शव जंगल में पड़ा दिखा. मृतक के परिजन व ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे जहां नंदसिंह का शव लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ था, जिसके सिर पर पत्थर व कुल्हाड़ी से चोट के निशान थे. वहीं मृतक के दोनों हाथ और दोनों पैर भी कपड़े से बंधे हुए थे. ग्रामीणों की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह और डीएसपी बृजमोहन मीणा दी पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे बाद में एफएसएल टीम व डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया और साक्ष्य जुटाए गए.
डीएसपी बृजमोहन मीणा ने कहा कि मामला स्पष्टतया हत्या का दिख रहा है. शुरुआती तौर पर लग रहा है कि बकरिया चुराने के लिए अज्ञात बदमाशो द्वारा नंदसिंह की हत्या की है. फिलहाल पुलिस टीमें अनुसंधान में जुटी है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः जयपुर की सड़कों पर दिखा नाग नागिन डांस का जलवा, हवा में उड़कर एक- दूसरे को किया प्यार का इजहार,देखें वीडियो
यह भी पढ़ेंः बेगू में बानोड़ा बालाजी के शक्ति महायज्ञ में ओम बिरला हुए शामिल, मांगी देश की खुशहाली की कामना