झालावाड़: खानपुर में कपड़े के शोरूम में भीषण आग,घंटों की मेहनत के बाद पाया काबू
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1741595

झालावाड़: खानपुर में कपड़े के शोरूम में भीषण आग,घंटों की मेहनत के बाद पाया काबू

Jhalawar: झालावाड़ के खानपुर कस्बे में एक कपड़े के शोरूम में आग लग गई.  कपड़े कि दुकान में भीषण आग लगी हुई है, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां स्थानीय लोग आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे.

 

झालावाड़: खानपुर में कपड़े के शोरूम में भीषण आग,घंटों की मेहनत के बाद पाया काबू

Jhalawar: झालावाड़ जिले के खानपुर कस्बे में आज तड़के एक कपड़ा व्यवसाई के शोरूम में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग दुकान की ऊपरी मंजिलों तक फैल गई और बेकाबू हो गई. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के रहवासी नागरिकों व स्थानीय प्रशासन ने आग बुझाने के लिए प्रयास शुरू किए, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. बाद में पुलिस प्रशासन की सूचना पर तीन दमकल मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका.

खानपुर थाना अधिकारी हरिसिंह मीणा ने बताया कि आज तड़के गुदरी चौराहा खानपुर निवासी कपड़ा व्यवसाई पारस कागला द्वारा सूचना मिली कि उसकी कपड़े कि दुकान में भीषण आग लगी हुई है, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां स्थानीय लोग आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे. पुलिस द्वारा फायर स्टेशनों को सूचना दी गई, जिस पर करीब घंटे भर बाद तीन दमकल मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया गया.

हालांकि दुकान में कपड़ा भरा हुआ था, ऐसे में आग फैलती चली गई.जिससे लाखों रुपए का कपड़ा जलकर खाक हो गया है. आगजनी से समीप की दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है। प्रथम दृष्टया आगजनी का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा. 

उधर आगजनी की घटना के बाद स्थानीय नागरिकों द्वारा खानपुर ग्राम पंचायत हेतु दमकल की मांग उठने लगी है. गौरतलब है कि खानपुर ग्राम पंचायत के पास एक भी दमकल नहीं है, जबकि काफी बड़ा कस्बा है और पूर्व में भी आगजनी की घटनाएं हुई हैं, लेकिन अन्य जगहों से दमकल के पहुंचने तक नुकसान काफी ज्यादा हो जाता है.

ये भी पढ़ें- क्या ये दुनिया की सबसे बड़ी हाईवे डकैती है? आखिर कहां गायब हुए 88 हजार करोड़ के बैंक नोट

 

Trending news