Jhalawar news: झालावाड़ के मनिहारी की होलसेल दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ स्वाहा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1816859

Jhalawar news: झालावाड़ के मनिहारी की होलसेल दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ स्वाहा

Jhalawar news: राजस्थान के झालावाड़ जिले के मनोहरथाना कस्बे के सूरजपोल गेट के समीप स्थित मनिहारों की होलसेल दुकान और गोदाम में आज देर शाम अचानक भीषण आग लग गई, देखते ही देखते दूसरी मंजिल पर स्थित दुकान की आग तीसरे मंजिल पर बने गोदाम में भी फैल गई. 

Jhalawar news:  झालावाड़ के मनिहारी की होलसेल दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ स्वाहा

Jhalawar news: राजस्थान के झालावाड़ जिले के मनोहरथाना कस्बे के सूरजपोल गेट के समीप स्थित मनिहारों की होलसेल दुकान और गोदाम में आज देर शाम अचानक भीषण आग लग गई, देखते ही देखते दूसरी मंजिल पर स्थित दुकान की आग तीसरे मंजिल पर बने गोदाम में भी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय नागरिक और प्रशासन मौके पर पहुंचा और आग को बुझाने के प्रयास किए, लेकिन कड़ी मशक्कत के बावजूद आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका.  आगजनी में करीब 20 लाख रुपए का सामान चलकर खाक हो गया है. 

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि मनोहरथाना कस्बे के सूरजपोल गेट के समीप स्थित गौरी ज्वेलर्स के ऊपर दूसरी व तीसरी मंजिल पर व्यापारी बजरंग जोगी की मनिहारी की दुकान व होलसेल का गोदाम है. आज देर शाम संभवत शार्ट सर्किट के कारण दूसरे तल पर स्थित मनिहारी की दुकान में अचानक आग लग गई, जो देखते ही देखते तीसरी मंजिल तक फैल गई और विकराल रूप ले लिया. अचानक हुई आगजनी की घटना से अफरा तफरी फैल गई.

यह भी पढ़े- दिल्ली मेट्रो में OYO से भी बदतर हुए हालात, फर्श पर लेटकर कपल ने किया शर्मनाक काम

आसपास के दुकानदारों व स्थानीय नागरिकों सहित मौके पर पहुंचे प्रशासन द्वारा टैंकरों की मदद से आग को बुझाने का भरसक प्रयास किया गया, लेकिन आग पर काबू नहीं हो पाया. करीब 2 घंटे बाद अकलेरा से दमकल मनोहरथाना पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक दुकान में भरा करीब 20 लाख रुपए का मनिहारी का सामान जलकर पूरी तरह खाक हो चुका था. वहीं नीचे प्रथम तल पर स्थित ज्वेलरी शॉप में भी नुकसान पहुंचा है. भीषण आगजनी से समीप की दुकानों की दीवारें भी तड़क गई है. 

गौरतलब है कि मनोहरथाना पंचायत प्रशासन के पास एक भी दमकल नहीं है, ऐसे में आगजनी की घटनाओं के दौरान करीब 50 किलोमीटर दूर अकलेरा से दमकल बुलाना पड़ता है. ऐसे में दमकल के पहुंचने तक आग पूरी तरह नुकसान पहुंचा चुकी होती है. आज हुई इस भीषण आगजनी की घटना में भी दमकल को पहुंचने में करीब 2 घंटे से अधिक लग गए, ऐसे में मनिहारी की दुकान और उसमें भरा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. ऐसे में स्थानीय व्यापारियों व नागरिकों द्वारा अब मनोहरथाना पंचायत प्रशासन से भी दमकल उपलब्धता की मांग उठने लगी है.

यह भी पढ़े- इन 'हरियाणवी डांसर्स' के ठुमकों पर फिदा है पूरा जमाना, इनकी हर अदा है कातिलाना

 

Trending news