Jhalawar news: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बुधवार को झालावाड़ जिले के दौरे पर रही. राजे के रोड शो के दौरान समर्थकों का भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिला और शहर की दर्जनों जगहों पर पुष्प वर्षा कर राजे का स्वागत किया गया.
Trending Photos
Jhalawar news: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बुधवार को झालावाड़ जिले के दौरे पर रही. इस दौरान वसुंधरा राजे देर शाम झालरापाटन शहर पहुंची जहां एक खुली कार में सवार होकर रोड शो किया और आम जनता से जनसंपर्क कर भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की. राजे के रोड शो के दौरान समर्थकों का भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिला और शहर की दर्जनों जगहों पर पुष्प वर्षा कर राजे का स्वागत किया गया .
हनुमान मंदिर से शुरू हुआ रोड शो
झालरापाटन शहर के संकट मोचन हनुमान मंदिर से शुरू हुआ वसुंधरा राजे का रोड शो शहर के लंका गेट, सूर्य मंदिर, चौपड़िया बाजार, सेठो का चौराहा, बरडी चबूतरा, कसेरा बाजार होते हुए पार्श्वनाथ धर्मशाला पहुंचा, जहां रोड शो का समापन हुआ. विधानसभा चुनाव के दरमियान राजे द्वारा अपने गृह जिले झालावाड़ के प्रमुख शहर झालरापाटन में किए गए रोड शो को राजे का जनसंपर्क यात्रा बताया जा रहा. इस दौरान सांसद दुष्यंत सिंह सहित आला भाजपा नेता भी साथ मौजूद रहे.
नागरिकों ने जोरदार स्वागत किया
शहर के नागरिकों ने विभिन्न चौराहों पर राजे का माल्यार्पण कर तथा पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया, तो वही समर्थको का प्यार देखकर राजे भी गदगद हो गई. इसके बाद वसुंधरा राजे दरबार कोठी पहुंची, जहां रात्रि विश्राम के बाद आज गुरुवार सुबह वसुंधरा राजे हेलीकॉप्टर द्वारा जयपुर के लिए रवाना हो गई.राजे ने जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा की साथ ही भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में मतदान की अपील की. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए की कांग्रेस ने 5 सालों में बहन बेटियों के स्वाभिमान को चोट पहुंची है.
इसे भी पढ़ें: राष्ट्रीय प्रेस दिवस आज,जानें इसका इतिहास