राजस्थान में यहां जमीन में खुदाई के दौरान निकली 10-12 फिट की मूर्ति, श्रद्धालुओं की पूजा करने के लिए मची होड़
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2356134

राजस्थान में यहां जमीन में खुदाई के दौरान निकली 10-12 फिट की मूर्ति, श्रद्धालुओं की पूजा करने के लिए मची होड़

Rajasthan News:  राजस्थान के एक जिले में जमीन में खुदाई के दौरान 10 से 12 फिट की मूर्ति निकली. जिसके बाद श्रद्धालुओं की मूर्ति को पूजा करने के लिए होड़ मच गई.

राजस्थान में यहां जमीन में खुदाई के दौरान निकली 10-12 फिट की मूर्ति, श्रद्धालुओं की पूजा करने के लिए मची होड़

Rajasthan News: झुंझुनूं के बड़ागांव में जमीन को खोदकर एक मूर्ति निकाली गई है. जिसे लेकर बड़ागांव में इस मूर्ति को देखने और इसकी पूजा करने वालों में होड़ मची हुई है.

जानकारी के मुताबिक बड़ागांव के घूमचक्कर बस स्टैंड के पास दो—तीन दिन से चर्चा चल रही थी कि यहां पर एक मूर्ति है. जिस पर गांव के लोगों ने जेसीबी बुलाकर जमीन की खुदवाई की तो करीब 10 से 12 फिट पर एक मूर्ति निकली. इस मूर्ति को लेकर पहले दो तरह के दावे किए गए.

 गुर्जर समाज के लोकदेवता हीरामल के भक्तों ने इसे भैरूजी की मूर्ति बताया तो गांव के लोगों ने खेत्रपाल महाराज की मूर्ति बताया. मूर्ति पर सूर्य, गाय और चांद जैसे चित्र अंकित हैं. जिसके बाद गांव के लोगों ने तय किया यह मूर्ति खेत्रपाल की है.

वहीं दावा किया जा रहा है कि 1710 में बड़ागांव को गुढ़ागौड़जी रियासत के राजकुमार सूरत सिंह शेखावत ने बसाया था. इसके बाद विक्रम संवत 1783 में सूरत सिंह शेखावत के पड़पोते तथा खेतड़ी रियासत के सेनापति ठाकुर किशनसिंह शेखावत ने गांव में बाग—बगीचे, गोपीनाथ जी का मंदिर, कुआं और बावड़ी बनाए थे जहां पर मूर्ति निकली है. उसके पास ही राजश्री ठाकुर किशनसिंह जी पार्क भी मौजूद है।.जो 1783 में स्थापित था.

दावा किया जा रहा है कि उस वक्त मूर्ति के स्थान पर ही 52 छोटी कुईं और बावड़ी बनाई गई थी. खेत्रपाल महाराज ना केवल ग्राम देवता थे बल्कि जल देवता भी थे. ऐसे में यह मूर्ति उन्हीं की है. करीब 50—60 साल पहले तक यहां पर पूजा भी होती थी लेकिन, विकास हुआ तो मूर्ति धीरे धीरे जमीन में दब गई. अब गांव के लोग यहां पर छोटा मंदिर बनाने की तैयारी में लगे हुए है. जी राजस्थान न्यूज इस तरह के किसी दावे की पुष्टि नहीं करता है.

Trending news