12 ज्योतिर्लिंग की पैदल यात्रा शुरू, 200 दिन में 8 हजार 728 किमी का सफर तय करेंगे सुभाष
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1292289

12 ज्योतिर्लिंग की पैदल यात्रा शुरू, 200 दिन में 8 हजार 728 किमी का सफर तय करेंगे सुभाष

युवाओं को सनातन धर्म व भारतीय संस्कृति से जोड़ने के उद्देश्य को लेकर रविवार को झुंझुनूं के हाउसिंग बोर्ड निवासी सुभाष नायक ने 12 ज्योतिर्लिंग की पैदल यात्रा झुंझुनूं जिला मुख्यालय से शुरू की. झुंझुनूं शहर में स्थित आहुति भवन से उनकी यात्रा शुरू हुई.

12 ज्योतिर्लिंग की पैदल यात्रा शुरू, 200 दिन में 8 हजार 728 किमी का सफर तय करेंगे सुभाष

झुंझुनूं: युवाओं को सनातन धर्म व भारतीय संस्कृति से जोड़ने के उद्देश्य को लेकर रविवार को झुंझुनूं के हाउसिंग बोर्ड निवासी सुभाष नायक ने 12 ज्योतिर्लिंग की पैदल यात्रा झुंझुनूं जिला मुख्यालय से शुरू की. झुंझुनूं शहर में स्थित आहुति भवन से उनकी यात्रा शुरू हुई. 200 दिन की यात्रा में वे करीब 8728 किलोमीटर का सफर तय कर गुजरात स्थित सोमनाथ मंदिर पहुंचेंगे.

सबसे पहले वे केदारनाथ पहुंचेंगे और सबसे अंत में सोमनाथ. रोज 50 किलोमीटर का सफर करेंगे. दो साथी मोटरसाइकिल पर पूरी यात्रा में उनके साथ रहेंगे. वे सबसे पहले उत्तराखंड स्थित ज्योतिर्लिंग केदारनाथ मंदिर जाएंगे. इसके बाद उत्तर प्रदेश के काशी विश्वनाथ, झारखंड के वैद्यनाथ, आंध्रप्रदेश के मल्लिकार्जुन, तमिलनाडु के रामेश्वरम, पूणे स्थित भीमाशंकर, नासिक के त्रियंब्केश्वर, सबाजी नगर के घंटेश्वर, इंदौर के ओमकारेश्वर, उज्जैन के महाकालेश्वर जाएंगे. यहां से गुजरात के नागेश्वर होने हुए 200 दिन का सफर तय कर सोमनाथ मंदिर पहुंचेंगे.

 

Reporter- Sandip Kedia

Trending news