झुंझुनूं में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत की बैठक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1394367

झुंझुनूं में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत की बैठक

झुंझुनूं के राजकीय जेपी जानूं उच्च माध्यमिक विद्यालय में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत झुंझुनूं के घटक दलों की बैठक हुई, जिसमें नवीन कार्यकारिणी का निर्विरोध निर्वाचन किया गया. 

झुंझुनूं में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत की बैठक

Jhunjhunu: राजस्थान के झुंझुनूं के राजकीय जेपी जानूं उच्च माध्यमिक विद्यालय में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत झुंझुनूं के घटक दलों की बैठक हुई, जिसमें नवीन कार्यकारिणी का निर्विरोध निर्वाचन किया गया. इसमें अध्यक्ष उम्मेद सिंह डूडी, मंत्री प्रभु दयाल सिंह को सर्वसम्मति से चुनाव गया. 

इस मौके पर चुनाव अधिकारी राजकुमार मूंड ने बताया कि महासंघ के सभी घटक संगठनों से हुई चर्चा में तय किया गया है कि वेतन विसंगति, प्रमोशन में आ रही समस्याओं के अलावा सभी कर्मचारी हितों की बातों को प्रदेश स्तर पर पहुंचाया जाएगा. 

वहीं, महासंघ को जिले में मजबूती के साथ खड़ा करने का संकल्प लिया गया. इसके अलावा बैठक में उपाध्यक्ष पद पर मनजीत सिंह, राजेंद्र सिंह ढाका, जयप्रकाश बलौदा निर्विरोध निर्वाचित हुए. निर्वाचन अधिकारी राजकुमार मूंड ने निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलवाई. 

बैठक में गौरव शिक्षक संघ से प्रदेश अध्यक्ष राजपाल फोगाट, शिक्षक संघ सियाराम जिला मंत्री महेंद्र पूनियां, कार्यकारी अध्यक्ष सुदेश यादव, शुभेंद्र बिजारणिया, लैब टेक्नीशियन मुकेश कुमार, लाइब्रेरियन संघ से जयप्रकाश बड़ौदा, शिक्षक संघ सियाराम से अशोक कुलहरि, विद्याधरसिंह, अमित बराला, अजीत चौधरी, ललित कुमार, लीलाधर चाहर, सुमित महला, रतिराम धींवा, बीरबल सिंह रेवाड़, विजय कुमार, जगदीश चाहर, धर्मवीर सिंह, लोकेश चाहर, राकेश जाजोरिया समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे. 

Reporter- Sandeep Kedia

यह भी पढ़ेंः 

निकाह के बाद IAS अतहर की बेगम महरीन कुछ अलग अंदाज में आई नजर, फोटोज हो रही वायरल

निकाह के बाद महरीन काजी ने शेयर की पहली तस्वीर, लोग बोले- उफ्फ्फ्फ..कयामत ढा रही हो

 

Trending news