Jhunjhunu: न्याय मित्र केके गुप्ता ने किया झुंझुनूं दौरा,कचरा निस्तारण नहीं होने पर जाहिर की नाराजगी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2026855

Jhunjhunu: न्याय मित्र केके गुप्ता ने किया झुंझुनूं दौरा,कचरा निस्तारण नहीं होने पर जाहिर की नाराजगी

Jhunjhunu news: लोक एवं स्थाई अनवरत न्यायालय द्वारा नियुक्त न्याय मित्र तथा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण भारत सरकार के सदस्य के. के गुप्ता आज झुंझुनू दौरे पर रहे . उन्होंने नगर परिषद द्वारा किए जा रहे कचरा निस्तारण को लेकर डंपिंग यार्ड का निरीक्षण किया . 

केके गुप्ता ने किया झुंझुनूं दौरा

Jhunjhunu news: लोक एवं स्थाई अनवरत न्यायालय द्वारा नियुक्त न्याय मित्र तथा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण भारत सरकार के सदस्य के. के गुप्ता आज झुंझुनू दौरे पर रहे . उन्होंने नगर परिषद द्वारा किए जा रहे कचरा निस्तारण को लेकर डंपिंग यार्ड का निरीक्षण किया . 

निरीक्षण के दौरान दिखी लापरवाही
निरीक्षण के दौरान न्याय मित्र के .के गुप्ता ने झुंझुनू के मोडा पहाड़ के पास स्थित डंपिंग यार्ड में कचरा निस्तारण नहीं होने को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन का सपना नगर परिषद झुंझुनूं के कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से सरकार होता नजर नहीं आ रहा है .

करोड़ो रुपये की मशीने धूल फांक रही!
अधिकारियों की उदासीनता और कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से डंपिंग यार्ड में कचरा निस्तारण को लेकर जो मशीने लगनी चाहिए थी वह अभी तक शुरू नहीं हो पाई है. न्याय मित्र के. के गुप्ता ने कहा कि कचरा निस्तारण को लेकर नगर परिषद के अधिकारीयों की लापरवाही के कारण करोड़ो रुपये की मशीने धूल फांक रही है.

लापरवाही के चलते कचरे का निस्तारण नहीं
 कर्मचारी और अधिकारियों की लापरवाही के चलते कचरे का निस्तारण नहीं हो पा रहा है. स्वच्छता अभियान जो जन क्रांति बन चुका है आज देश जनता इसकी स्वच्छता की ताकत को समझ चुके है. सरकार के द्वारा जो राशि का आवंटन किया गया हैं .उसका दुरुपयोग हुआ है. इसको लेकर न्यायालय और राजस्थान सरकार से दोषी अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को लेकर रिपोर्ट भेजी जाएगी. 

राशि का हो रहा है दुरुपयोग 
आपको बता दें कि न्याय मित्र के .के गुप्ता ने आज चुरू का दौरा किया. दौरे के दौरान  के. के गुप्ता ने डंपिंग यार्ड में कचरा निस्तारण नहीं होने के लेकर नाराजगी जताई. न्याय मित्र ने कहा ऐसा नहीं चलेगा. सफाई से किसी प्रकार कि लापरवाही बर्दाश नहीं होगी. उन्होंने कहा की लापरवाही के कारण यहां करोड़ो रुपये की मशीने धूल फांक रही है.

यह भी पढ़ें:अयोध्या में बन रहे  भव्य मंदिर को लेकर सवाई माधोपुर में निकली श्री राम शोभायात्रा

 

Trending news