Jhunjhunu news: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत झुंझुनूं में लगातार जागरूकता कार्यकक्रम चल रहे हैं.राजधानी क्राफ्ट फाउंडेशन की ओर से हेलमेट वितरण कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ.अब सामाजिक संस्थाऐं भी सड़क हादसों में कमी लाने को लेकर आगे आने लगी है.
Trending Photos
Jhunjhunu news: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत झुंझुनूं में लगातार जागरूकता कार्यकक्रम चल रहे हैं . इसी क्रम में झुंझुनूं एसपी देवेंद्र बिश्नोई की पहल पर सड़क सुरक्षा माह में चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम में अब सामाजिक संस्थाऐं भी सड़क हादसों में कमी लाने को लेकर आगे आने लगी है. एसपी देवेंद्र बिश्नोई की पहल पर श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्थान के तत्वावधान में राजधानी क्राफ्ट फाउंडेशन की ओर से हेलमेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
हेलमेट वितरण कार्यक्रम
कार्यक्रम से पूर्व संस्थान के सदस्यों डॉक्टर डीएन तुलस्यान, प्रमोद खंडेलिया, श्रवण केजड़ीवाल, परमेश्वर हलवाई, सीए पवन केडिया, संपत चुड़ैलेवाला, विपिन राणासरिया, नेमी अगव्राल द्वारा एसपी देवेन्द्र बिश्नोई का सम्मान किया गया. एसपी देवेंद्र बिश्नोई, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अंकित रमन और एएसपी गिरधारीलाल शर्मा ने 50 दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किए. एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने कहा सड़क सुरक्षा माह में झुंझुनूं पुलिस आजजन और वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चला रही हैं.
सड़क सुरक्षा माह
जागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ समाजिक सस्थाओं के इस तरह के प्रयास निश्चित ही सड़क हादसों में कमी लाएंगे . जिस तरह से जिले में सामाजिक संस्थाएं सड़क सुरक्षा को लेकर अपना योगदान दे रही है वह सराहनीय है. श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्थान के डॉ. डीएन तुलस्यान ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह में राजधानी क्राफ्ट फाउंडेशन के सहयोग से दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट को वितरण किया गया है. दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने से सड़क हादसों में कमी आएगी.
राजस्थान में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह चल रहा है. जिसके चलते ही झुंझुनूं में लगातार जागरूकता कार्यकक्रम चल रहा है. साथ ही राजधानी क्राफ्ट फाउंडेशन की ओर से हेलमेट वितरण कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ.