Jhunjhunu: सड़क के किनारे बने पानी के चेंबर से टकराई बाइक,जीजा-साले की मौत,1 घायल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2081415

Jhunjhunu: सड़क के किनारे बने पानी के चेंबर से टकराई बाइक,जीजा-साले की मौत,1 घायल

Jhunjhunu news: खेतड़ी नगर थाना क्षेत्र के खरखड़ा के पास सड़क किनारे खुले चैम्बर में देर रात को बाइक गिरने से हादसा हुआ है. इस दौरान बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई. जबकि एक युवक को गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया गया है.

चेंबर से टकराई बाइक

Jhunjhunu news: खेतड़ी नगर थाना क्षेत्र के खरखड़ा के पास सड़क किनारे खुले चैम्बर में देर रात को बाइक गिरने से हादसा हुआ है. इस दौरान बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई. जबकि एक युवक को गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया गया है. हादसे में मरने वाले दोनों युवक आपस में जीजा साला थे तथा घायल युवक गांव का ही रहने वाला है. खेतड़ीनगर थानाधिकारी गोपाल सिंह थालौर ने बताया कि रात करीब आठ बजे सूचना मिली खरकड़ा के पास सड़क किनारे बने पानी के चैम्बर में बाइक गिरने से हादसा हो गया. 

तीन बाइक सवार युवक घायल
जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंचे तो जानकारी जुटाई. इस दौरान हादसे में तीन बाइक सवार युवक घायल हुए थे. जिनको 108 एंबुलेंस के जरिए खेतड़ी के राजकीय उप जिला अस्पताल में लाया गया. जहां कीरो की ढाणी तन केड निवासी 25 वर्षीय महेश पुत्र महावीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि खरकड़ा निवासी 20 वर्षीय विकास पुत्र पूरणमल, 19 वर्षीय राहुल पुत्र रघुवीर को हालत गंभीर होने पर जयपुर रैफर किया गया. इस दौरान जयपुर में इलाज के दौरान विकास पुत्र पूरणमल की भी मौत हो गई, जबकि तीसरे घायल राहुल का उपचार चल रहा है. 

परिजनों ने बताया कि तीनों युवक बाइक पर सवार होकर कोठी की ढाणी में अपने दोस्त से मिलने गए थे. वापस आते समय सामने से आ रहे वाहन की लाइटों में दिखाई नहीं देने से उनकी बाइक सड़क किनारे बने खुले चैम्बर में गिर गई और वह हादसे का शिकार हो गए. 

चैम्बर हादसों को न्यौता दे रहा 
मृतक महेश कुमार चार भाइयों में तीसरे नंबर का है. उसका विवाह खरकड़ा निवासी शायर देवी के साथ तीन साल पहले हुआ था. जिसके एक डेढ़ साल का बेटा वंशू है. इसके अलावा मृतक विकास दो भाइयों में सबसे बड़ा था छोटा भाई अशोक पढ़ाई करता है. जबकि पिता भी मजदूरी करता है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क किनारे बना चैम्बर हादसों को न्यौता दे रहा है. पूर्व में भी इसमें गिरने से गांव के ही दो युवा घायल हो गए थे. जिनमें सुरेंद्र सिंह पिछले डेढ़ साल से कोमा में चल रहा है. चैम्बर को बंद करवाने को लेकर ग्रामीणों की ओर से पूर्व में भी पीडब्ल्यूडी विभाग को अवगत करवाया गया था, लेकिन विभाग ने मामले में गंभीरता नहीं दिखाई, जिसके चलते दो युवक अकाल मृत्यु का शिकार हो गए. 

कार्रवाई करने की मांग 
घटना की सूचना के बाद सैंकड़ो ग्रामीण उप जिला अस्पताल में एकत्रित हो गए तथा पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. थानाधिकारी गोपाल सिंह ने बताया कि मृतक महेश कुमार के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है तथा परिजनों की ओर से दी जाने वाली रिपोर्ट पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:राजस्थान में कोई बदलाव नहीं, बीजेपी ने 23 राज्यों में बदले प्रभारी-सहप्रभारी

Trending news