खेतड़ी विधानसभा में हर घर पहुंचेगा पानी, सीएम गहलोत ने दी ढे़र सारी सौगात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1253141

खेतड़ी विधानसभा में हर घर पहुंचेगा पानी, सीएम गहलोत ने दी ढे़र सारी सौगात

झुंझुनूं की खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र में एक हजार किलोमीटर की पेयजल पाइप लाइन बिछाकर घर घर जल योजना को संबल दिया जाएगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा प्रदेश में हर घर जल योजना के अंतर्गत घर-घर पानी पहुंचाने की योजना को अब जल्द ही मूर्त रूप दिया जाएगा. 

घर घर जल योजना को संबल दिया जाएगा.

Khetri: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा प्रदेश में हर घर जल योजना के अंतर्गत घर-घर पानी पहुंचाने की योजना को अब जल्द ही मूर्त रूप दिया जाएगा. झुंझुनूं की खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र में एक हजार किलोमीटर की पेयजल पाइप लाइन बिछाकर घर घर जल योजना को संबल दिया जाएगा. यह बात मुख्यमंत्री सलाहकार डॉ. जितेंद्र सिंह ने झुंझुनूं के खेतड़ी कस्बे की चांदमारी रोड स्थित सैनी धर्मशाला में महावीर प्रसाद तोगड़िया को जिला नरेगा लोकपाल बनाए जाने पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान कही.

कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोकुलचंद सैनी ने की. विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान बजरंगसिंह चारावास, महावीरप्रसाद तोगड़िया, सीआई विनोद सांखला, पार्षद लीलाधर सैनी, श्रवणदत्त नारनौलिया, बंशीधर जोरासिया, राजेंद्र चेतीवाल, अनिता देवी, फकीरचंद रहे. कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने बाबा भीमराव अंबेडकर के प्रतीक चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की.

 इस दौरान महावीर प्रसाद तोगड़िया को जिला लोकपाल नियुक्त किए जाने पर माला और साफा पहनाकर सम्मान किया. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री सलाहकार डॉ. जितेंद्र सिंह ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब एक करोड़ पर एक लाख लोगों को ही रोजगार मिलेगा. पहले जिले के अधिकांश युवा देश सेवा में अपनी सेवाएं देते थे. लेकिन अग्निपथ योजना के चलते सबसे बड़ा नुकसान झुंझुनूं जिले और खेतड़ी के युवाओं को हुआ है. हजारों शहीदों और सैनिकों के परिवार के युवा देश सेवा में जाने का सपना संजोए बैठे थे. जिनके सपने अब चकनाचूर होते नजर आ रहे हैं. जिले के सात उपखंड की 400 ग्राम पंचायतों में महावीरप्रसाद तोगड़िया लोकपाल की अध्यक्षता करेंगे. यह खेतड़ीवासियों के लिए एक बहुत बड़ी बात है.

 उन्होंने कहा कि उपखंड के बबाई में 2 हजार बीघा भूमि पर 8 हजार करोड़ के उद्योग लगाए जाएंगे. इसकी स्वीकृति जारी हो चुकी है. उन्होंने बाबा साहब अंबेडकर भवन बनाने का आश्वासन देते हुए विधायक कोष से अंबेडकर की छतरी बनाने के लिए चार लाख रुपए की घोषणा की.

यह भी पढ़ें- अजमेर: जेल में बंद कैदियों को बनाया जा रहा है आत्मनिर्भर, जानिए कैसे...

 इस दौरान अनिता चौधरी ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन राजेश कुमार खन्ना व नानूराम ने किया. इस मौके पर बनवारीलाल, कविता, विमला, मंजू, अंजू, दीपचंद, प्रदीप मेहरड़ा, जगदीशप्रसाद, प्रहलाद मेहरड़ा, सुखीराम जेवरिया, प्रेमदेवी, मीरादेवी, सरोज भूरिया, पूजा सिहाग, रेखा, सुमित्रा, किरण, सुलोचना, साथिन रजनी, हरिराम गुर्जर, सुभाष गुर्जर, संजयदेव गुर्जर, प्रकाश अवाना, विनोद सोनी, झंडूराम, सरजीत स्वामी, प्रदीप मेहरड़ा, पूनम बोछवाल, ब्रह्मानंद दोचानिया, ओमप्रकाश यादव, सत्यवीर, हरड़िया सरपंच विजयसिंह, छोटेलाल पहलवान, सरपंच संदीप, बाबूदानसिंह, रामनिवास बाकोटी सहित अन्य कर्मचारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Reporter-Sandeep Kedia

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news