Trending Photos
झुंझुनूं: राजस्थान वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉ. खानु खान बुधवाली झुंझुनूं के नरहड़ पहुंचे.जहां पर उन्होंने दरगाह में विकास कार्यों का शिलान्यास करते हुए नई घोषणाएं भी की और मेले के बाद दरगाह परिसर से अतिक्रमण हटाने के भी निर्देश दिए. डॉ. बुधवाली ने सूफी संत हजरत शकरबार शाह की दरगाह में चौकी के पास 13 लाख रुपए की लागत से बनने वाले हॉल का शिलान्यास किया. उन्होंने जायरीनों की सुविधार्थ मजार ए शरीफ के पीछे चौक में 15 लाख रुपए से टीन शेड लगवाने की घोषणा भी की.
उन्होंने मजार पर चादर चढ़ाकर अमन-चौन एवं खुशहाली की दुआ मांगी व मन्नत की डोरी (तांती) बांधी. दरगाह कार्यालय में इंतजामिया कमेटी के सदर खलील बुडाना, सचिव उस्मान पठान मालीगांव आदि ने बोर्ड चेयरमैन की अगवानी की.वहीं, वरिष्ठ खादिम हाजी अजीज खान पठान ने परंपरानुसार दस्तारबंदी कर जियारत करवाई.
इस अवसर पर पेश इमाम रियाजुद्दीन व मौलाना नूर अतारी में कुरानख्वानी की.कव्वाल पप्पू-लतीफ साबरी व उनके साथियों ने सूफ़ियाना कलाम पेश किए.नरहड़ दौरे के दौरान बोर्ड चेयरमैन ने दरगाह के बुलंद दरवाजे में लगी दो दुकानों और थड़ी मार्केट के दुकानदारों को अति छाजन (टीन शेड) हटाने के निर्देश दिए.उन्होंने दरगाह परिसर के पुराने मकानात का जायजा भी लिया.
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Reporter- Sandip Kedia