Jhunjhunu Accident News:राजस्थान के झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ में बाइक सवार को बचाने के कारण लोक परिवहन की एक बस पलट गई.हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
Trending Photos
Jhunjhunu Accident News:राजस्थान के झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ में बाइक सवार को बचाने के कारण लोक परिवहन की एक बस पलट गई. जिससे करीब 10 यात्री घायल हो गए. हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया.जहां घायलों का इलाज जारी है.
घटना बदराना जोहड़ के पास बुधवार सुबह 6.15 बजे की है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जानकारी के अनुसार लोक परिवहन की एक बस झुंझुनूं से जयपुर जा रही थी. इसी दौरान बदराना जोहड़ के पास स्थित एक कट से एक बाइक सवार युवक आ गया. जिसकों बचाने के चक्कर में बस ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए. जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई.
हादसे के दौरान बस में 20 यात्री थे.जिसमें करीब 10 लोग घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलने पर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और बस में सवार यात्रियों को शीशे तोड़कर बाहर निकाला. इसके बाद घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है.
हादसे में बाइक सवार युवक भी घायल हो गया. वहीं सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और हादसे की जानकारी जुटाई. बता दें कि हादसे में बस सवार नौरंगलाल, केशरदेव, रोहिताश, सुधीर, सुरेंद्र, सौरभ, फारुक, भीम व इस्लाम का इलाज चल रहा है.
यात्रियों ने बताया कि बस चालक ने बाइक सवार को बचाने के लिए खूब हॉर्न भी बजाए. इसके बाद बस ड्राइवर ने ब्रेक दिए तो बस पलट गई. वहीं हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने रोड पर कट के पास बेरीकेट्स लगाने की मांग की है.
यह भी पढ़ें:भाई से रंजिश, पिता ने खोया घर का एकलौता चिराग, मां का रो रोकर बुरा हाल
यह भी पढ़ें:राजस्थान में BJP के खराब प्रदर्शन के बाद, क्या इन नेताओं के सामने है राजनीतिक संकट?