Jhunjhunu News: वन विभाग ने पकड़ी हरी लकड़ियों से भरी दो पिकअप, 2 तस्कर गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1922949

Jhunjhunu News: वन विभाग ने पकड़ी हरी लकड़ियों से भरी दो पिकअप, 2 तस्कर गिरफ्तार

Neem Ka Thana, Jhunjhunu News: झुंझुनूं के नीमकाथाना जिले में नाकाबंदी कर हरी लकड़ियों से भरी दो पिकअप वन विभाग ने पकड़ी और दो तस्करों को गिरफ्तार किया. 

 

Jhunjhunu News: वन विभाग ने पकड़ी हरी लकड़ियों से भरी दो पिकअप, 2 तस्कर गिरफ्तार

Neem Ka Thana, Jhunjhunu News: झुंझुनूं के नीमकाथाना जिले के खेतड़ी के वन विभाग द्वारा आज लोयल चनाना रोड पर विशेष नाकाबंदी कर हरी लकड़ियों से भरी दो पिकअप को पकड़ा और दोनों चालकों को गिरफ्तार कर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की.

रेंजर विजय कुमार फगेड़िया ने बताया कि आचार संहिता लगने के बाद वन विभाग अलर्ट मोड पर है, जिसको लेकर विशेष टीम का गठन कर रखा है. टीम को मुखबिर जरिए सूचना मिली की लोयल चनाना रोड पर अवैध रूप से हरी लकड़ियों का परिवहन किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: 33 साल से कांग्रेस हार रही आसींद सीट, बीजेपी फिर मजबूत लेकिन इस दांव से पलट सकती है बाजी

इसको लेकर विशेष नाकाबंदी की गई. टीम को देख दोनों पिकअप चालकों ने गाड़ी को भगाने की कोशिश की, लेकिन वन विभाग की सघन नाकाबंदी के चलते असफल रहे और वन विभाग ने पंचमेल की हरी लकड़ियों से भरी दोनों पिकअप गाड़ियों को पकड़ लिया.  

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: नहीं कटेंगे सचिन पायलट समर्थकों के टिकट, अशोक गहलोत बोले मैंने नहीं किया ऑब्जेक्शन

रेंजर विजय फगेड़िया ने बताया कि कार्रवाई में दो जनों सत्यवृत्त व राकेश को गिरफ्तार कर लिया गया और अवैध रूप से भरी दोनों पिकअप को जब्त कर खेतड़ी के रेंज कार्यालय में लाया गया, जहां पर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. 

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: 2023 में टूटेगा 2018 का रिकॉर्ड! दागी और बागी फिर चुनावी मैदान में उतरने को तैयार

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: CM गहलोत के बयान पर BJP का पलटवार, जल्द आपसे पद छुड़वाने वाली है जनता

Trending news