Jhunjhunu News: झाझड़ गांव के सती मंदिर में हुई चोरी, ग्रामीणों ने पुलिस को दिया तीन दिन का समय
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2137652

Jhunjhunu News: झाझड़ गांव के सती मंदिर में हुई चोरी, ग्रामीणों ने पुलिस को दिया तीन दिन का समय

Jhunjhunu News:  झुंझुनूं के नवलगढ़ थाना क्षेत्र के झाझड़ गांव के सती मंदिर में चोरी हुई है, मंदिर हुई चोरी को लेकर ग्रामीणों में गुस्सा है. ग्रामीणों ने पुलिस को तीन दिन का समय दिया है.कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन करने को कहा है.

 

झाझड़ गांव के सती मंदिर में हुई चोरी.

Jhunjhunu News: झुंझुनूं के नवलगढ़ थाना क्षेत्र के झाझड़ गांव में प्रसिद्ध रानी सती मंदिर में बीती रात को चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. दो अज्ञात चोर मंदिर की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे.पहले तो उन्होंने मंदिर का मुख्य मंड का दरवाजा खोलने की कोशिश की.लेकिन वह नहीं खुला तो मंदिर में रखे तीन दान पात्र उठाकर ले गए. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई.

ये तीनों दान पात्र मंदिर से करीब 500 मीटर दूरी पर मिले

 जानकारी के मुताबिक रात को करीब दो से ढाई बजे के बीच अज्ञात दो चोर खिड़की तोड़कर मंदिर में घुसे. जिन्होंने पहले तो मुख्य मंड को दरवाजा तोड़कर उसमें रखा सोने-चांदी का सामान चुराने की कोशिश की. लेकिन दरवाजा नहीं खुला, तो वे अपने साथ तीन दान पात्र ही उठा ले गए. ये तीनों दान पात्र मंदिर से करीब 500 मीटर दूरी पर ही खाली मिले. जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस ने जब्त कर लिया है.

पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दिनों इस मंदिर में भागवत कथा का आयोजन किया गया था. जिसके कारण मंदिर में भी अच्छा चढावा आया था. ग्रामीणों ने बताया कि यदि तीन दिन में पुलिस इस घटना का खुलासा नहीं करेगी तो रोड जाम करने जैसे कदम उठाए जाएंगे. चोरी की घटना की सूचना मिलने पर सुबह बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मंदिर में जमा हो गए. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है. झुंझुनूं के नवलगढ़ थाना क्षेत्र के झाझड़ गांव के सती मंदिर में चोरी की घटना के बाद मां के भक्तों में गुस्सा बना हुआ है. 

ये भी पढ़ें- मासूम हृदयांश पर बड़ा संकट, इलाज के लिए 17.50 करोड़ रुपए की दरकरार, आखिर कौन बनेगा अब सकंटमोचन?

 

Trending news