Corona JN-1 Variant: कोरोना के बढते प्रभाव के कारण चिकित्सा विभाग सक्रिय हो गया है. झुंझुनूं के सौंथली निवासी एक ट्रक ड्राइवर के जयपुर में कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद झुंझुनूं में और अधिक सतर्कता बरती जा रही है.
Trending Photos
Corona JN-1 Variant: एक बार फिर कोरोना के बढते प्रभाव के कारण चिकित्सा विभाग सक्रिय हो गया है. झुंझुनूं के सौंथली निवासी एक ट्रक ड्राइवर के जयपुर में कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद झुंझुनूं ने और अधिक सतर्कता बरती जा रही है. वहीं पीएचसी से लेकर जिला अस्पताल तक को अलर्ट मोड पर कर दिया गया है. वहीं समय- समय पर गाइडलाइन भी जारी की जा रही है.
बता दें कि झुंझुनूं के सौंथली गांव के रहने वाले 48 वर्षीय व्यक्ति जयपुर में कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद झुंझुनूं में सतर्कता बढ़ा दी गई है. इस बारें में सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी ने बताया कि पॉजीटिव मरीज को कोविड के नए सब वेरियेन्ट जेएन-1 का संक्रमण है या नहीं, यह अभी पुष्टि नहीं हो पाई है. लेकिन जो व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव है. उसके झुंझुनूं जिले के सौंथली गांव स्थित छह परिवारजनों के सैंपल लिए है. जो जांच के लिए भिजवा दिए है.
व्यक्ति करता है ड्राइवरी
यह व्यक्ति 10 नवंबर 2023 के बाद गांव नहीं आया. लेकिन फिर भी एतिहात के तौर पर सैंपल लिए गए है. उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति ट्रकों में ड्राइवरी करता है.इसलिए वह जयपुर ही रहता है और इस दरमियान ज्यादातर वह बिहार, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल की तरफ ही रहा है. इसके पैर में सूजन की शिकायत थी. जिसकी सर्जरी होनी थी. इसलिए एसएमएस में सर्जरी से पहले प्री आपरेट सैंपल लिया गया था. जो पॉजीटिव आया है. हालांकि मरीज को भी कोरोना जैसे कोई लक्ष्ण नहीं है.
DM बचनेश अग्रवाल ने दिए निर्देश
सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी ने बताया कि कोरोना के आ रहे केसों के बाद से ही जिला कलेक्टर बचनेश अग्रवाल के निर्देशन में लगातार सभी तैयारियां की जा रही है. पीएचसी से लेकर जिला अस्पताल तक आॅक्सीजन वार्ड, आईसीयू वार्ड और संसाधनों को दुरूस्त करवा दिया गया है. वहीं पीएचसी और सीएचसी के प्रभारियों को सैंपलिंग करने के निर्देश दिए गए है. फिलहाल रेपिड एंटीजन किट से सैंपलिंग की जाएगी. यदि इस सैंपलिंग में कोई कोरोना पॉजीटिव केस मिलता है तो फिर उसकी आरटीपीसीआर जांच होगी.
आरटीपीसीआर जांच में भी कोरोना पॉजीटिव आता है. तो नए वेरियंट के पहचान के लिए उसे हाईटेक लैब में भिजवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए चिकित्सा विभाग की टीमें डोर टू डोर लगी हुई है. उन्हें साथ में आईएलआई लक्ष्ण वाले मरीजों का सर्वे करने के निर्देश दिए गए है.
स्वास्थ्य विभाग ने जारी एडवाइजरी की जारी
इधर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 एवं श्वसन रोगों से बचाव एवं नियंत्रण के लिए एडवाइजरी जारी की है. सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी ने बताया कि सर्दी के मौसम में खांसी, बुखार, जुकाम व गला खराब आदि लक्षणों के रोगियों की संख्या में वृद्धि पाई जाती है. वर्तमान में देश के केरल, कर्नाटक, तमिलनाडू, महाराष्ट्र व अन्य राज्यों में कोविड केसेज की संख्या में भी वृद्धि पाई गई है. देश के केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, दिल्ली व गोवा राज्यों में कोविड का नया सब वेरियेन्ट जेएन.1 पाया गया है.
राजस्थान राज्य में जैसलमेर में दो तथा जयपुर में दो रोगी, जिनमें एक झुंझुनूं तथा दूसरा भरतपुर के मूल निवासी हैं. संक्रमित पाए गए हैं. विशेषज्ञों की राय अनुसार प्रथम दृष्टया यह अपेक्षाकृत माइल्ड इंफेक्शन प्रतीत होता है. हल्की सर्दी, खांसी, बुखार, जुकाम व गला खराब के रोगी चिकित्सक की सलाह समय पर लेते हैं तो रोग के नियंत्रण पर प्रभावी व तत्काल काबू पाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-
राजस्थान: गैंगस्टर आनंदपाल के भाई सहित चाचा को कोर्ट ने सुनाई दो-दो साल की सजा