ममता भूपेश का केंद्र सरकार पर हमला, नए आंगनबाड़ी केंद्र खोलने सहित इन मुद्दों पर घेरा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1453732

ममता भूपेश का केंद्र सरकार पर हमला, नए आंगनबाड़ी केंद्र खोलने सहित इन मुद्दों पर घेरा

भाजपा की जनाक्रोश रैली को लेकर ममता भूपेश ने कहा कि चार साल में भाजपा ने विपक्ष की भूमिका को तो नहीं निभाया. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को देखते हुए चुनावी स्टंट के लिए भाजपा जनाक्रोश रैली की नौटंकी कर रही है. 

ममता भूपेश का केंद्र सरकार पर हमला,  नए आंगनबाड़ी केंद्र खोलने सहित इन मुद्दों पर घेरा

Jhunjhunu: प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश केंद्र सरकार पर हमलावर हो गई है. उन्होंने केंद्र सरकार पर सौतेला व्यवहार का आरोप लगाने के साथ—साथ कहा है कि प्रदेश की जनता ने 25 के 25 सांसद जीताकर दिल्ली भेजे थे लेकिन वो सभी के सभी मूक बधिर हो गए. पीएम के सामने बोलने की उनकी हिम्मत तक नहीं है.

 उन्होंने कहा कि पिछले सात सालों में प्रदेश में एक भी नया आंगनबाड़ी केंद्र नहीं खुला है. पांच हजार नए आंगनबाड़ी केंद्र खोलने के लिए कई बार बातचीत हुई और चिट्ठी लिखी गई लेकिन ना तो कोई जवाब आता है और ना ही स्वीकृति आती है. जिसके चलते आंगनबाड़ी जैसी सुविधाओं का विस्तार अटका हुआ है. केंद्र खुलेंगे तो महिलाओं को रोजगार भी मिलेगा. उन्होंने कहा कि पिछले चार साल में गहलोत सरकार तीन बार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और साथिनों का मानदेय बढ़ा दिया है. लेकिन केंद्र सरकार बढ़े हुए मानदेय के आधार पर अपना हिस्सा नहीं दे रही है. 

केंद्र और राज्य सरकार के बीच नीतिगत निर्धारण है कि मानदेय का 60 फीसदी हिस्सा केंद्र तथा 40 फीसदी हिस्सा राज्य सरकार देगी लेकिन विडंबना है कि हम 70 फीसदी पैसा दे रहे है. वहीं केंद्र सरकार 30 फीसदी राशि भी समय पर नहीं दे रहा है. इसलिए केंद्र सरकार अपनी जिम्मेदारियों से विमुख हो रहा है. नीतिगत समझौतों पर काम नहीं कर रहा है. बावजूद इसके भाजपा के सांसद केंद्र में कुछ बोलते नहीं.

ईआरसीपी और मानगढ़ पर बरसी ममता

मंत्री ममता भूपेश ने केंद्र सरकार को केवल अपने विभागीय कार्यों में सौतेले व्यवहार को लेकर ही नहीं घेरा बल्कि उन्होंने कहा कि ईआरसीपी और मानगढ़ का क्रेडिट गहलोत सरकार ना ले जाएं इसके कारण ना तो ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित किया जा रहा है और ना ही मानगढ़ को राष्ट्रीय स्मारक बनाया जा रहा है. केंद्र सरकार को एक अभिभावक की तरह सभी राज्यों को देखना चाहिए लेकिन पॉलिटिकल माइलेज गहलोत सरकार को ना मिल जाए इसलिए ना तो ईआरसीपी और ना ही मानगढ़ पर कोई निर्णय लिया जा रहा है. 

जबकि हम स्पष्ट कर चुके हैं कि ईआरसीपी और मानगढ़, दोनों में जो भी खर्चा आएगा राज्य सरकार खर्च करेगी. फिर भी केंद्र सरकार पॉलिटिकल माइलेज कांग्रेस को ना मिले इसलिए ना केवल चुप है बल्कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी राजस्थान के होते हुए भी कोई कदम नहीं उठा रहे है.

भाजपा की नौटंकी है जनाक्रोश रैली, फ्लॉप शो साबित होगी

भाजपा की जनाक्रोश रैली को लेकर ममता भूपेश ने कहा कि चार साल में भाजपा ने विपक्ष की भूमिका को तो नहीं निभाया. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को देखते हुए चुनावी स्टंट के लिए भाजपा जनाक्रोश रैली की नौटंकी कर रही है. जो एक फ्लाप शो साबित होगी. भारत जोड़ो यात्रा पर उन्होंने कहा कि आजादी के 75 साल में पहली बार कोई नेता पौने 4 हजार किलोमीटर की यात्रा कर रहे हैं. इसकी सफलता से बौखला कर ही भाजपा जनाक्रोश रैली निकाल रही है. प्रदेश की जनता राहुल गांधी की यात्रा के स्वागत के लिए तैयार है.

1.40 करोड़ फोन मिलेंगे महिलाओं को एकदम फ्री

स्मार्टफोन वितरण को लेकर प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है और चरणबद्ध रूप से प्रदेश की 1.40 करोड़ महिलाओं को स्मार्टफोन दिए जाएंगे. महिला अत्याचार बढ़ने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि सरकार महिलाओं पर अत्याचार को कम करने के लिए काम कर रही है. महिला अपराधों को रोकना प्राथमिकता है. लेकिन अकेली सरकार के करने से नहीं होगा, इसमें आमजन को भागीदारी निभानी होगी. 

उत्तरप्रदेश में महिला अपराध सर्वाधिक है और भाजपा उसको लेकर रैली नहीं निकाल रही. भाजपा के बड़े नेताओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा के नरेन्द्र मोदी हो या जेपी नड्डा सभी के भाषण में राहुल गांधी ही प्रमुख रहते हैं. जब उनकी भाजपा अहमियत नहीं मानती है तो क्यों उनका नाम लेती है कि राहुल गांधी ये नहीं कर रहे हैं. चुनावी साल में युवा व महिला केन्द्रित बजट को लेकर मंत्री ने कहा कि इस साल का बजट नौजवानों और महिलाओं को समर्पित रहेगा. इसके लिए जल्द ही प्री बजट बैठक शुरू होगी.

Reporter-Sandeep Kedia

खबरें और भी हैं...

मोरबी पुल हादसे को लेकर CM गहलोत का बयान- गुजरात की जनता एक बार कांग्रेस को मौका दे, अंतर पता चलेगा

Aaj Ka Rashifal: कन्या राशि के सिंगल लोगों को मिल जाएगा लवमेट, कुंभ को मिलेगा जीवनसाथी का प्यार

शाहाबाद: चलते ट्रैक्टर के 2 टुकड़े, 1 हिस्सा रेंलिग के पार, दूसरा सड़क पर बिखर गया

Trending news