झुंझुनूं के नवलगढ़ में एक व्यक्ति ने महिला एसडीएम के साथ ना केवल बदसलूकी की है, बल्कि उसका हाथ पकड़कर शादी करने का ऑफर तक दे डाला.
Trending Photos
Nawalgarh: झुंझुनूं के नवलगढ़ में एक व्यक्ति ने महिला एसडीएम के साथ ना केवल बदसलूकी की है, बल्कि उसका हाथ पकड़कर शादी करने का ऑफर तक दे डाला. इसके लिए आरोपी बाड़मेर से झुंझुनूं आया और यह दुस्साहस किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
नवलगढ़ डीएसपी सतपालसिंह ने बताया कि नवलगढ़ एसडीएम सुमन सोनल ने एफआईआर दर्ज करवाई थी कि एक अनजान व्यक्ति उन्हें 10 मई से अश्लील मैसेज, रोमांटिक गाने आदि व्हाट्सएप कर रहा है. उन्होंने इन मैसेज को इग्नोर किया, लेकिन 12 मई को यही व्यक्ति उनके कार्यालय में आ गया और उनका हाथ पकड़कर उनके साथ अभद्रता की. बताया जा रहा है कि इस आरोपी ने एसडीएम को शादी का ऑफर दिया. जिसकी शिकायत एसडीएम ने पुलिस को दी.
यह भी पढ़ें: आज शाम 5 बजे होगी गहलोत कैबिनेट की बैठक, 4 विभागों के 5 एजेंटों पर लगेगी मुहर
पुलिस ने मामले में बाड़मेर के शिव तहसील के गांव भंवरीसर निवासी 42 साल के तमाची खान पुत्र दुला खान को गिरफ्तार कर लिया है. आज आरोपी को एससी एसटी न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. इस मामले में एसडीएम ने मीडिया को बताया है कि वह इसे पहले से नहीं जानती है. ना ही पहले कभी देखा है. जबकि इधर, आरोपी जिस दिन 12 मई को नवलगढ़ आया. उसने उसी दिन नवलगढ़ थाने में अपनी जान को खतरा होने का परिवाद दिया था. उसने अपने परिवाद में कहा था कि वह महिला अधिकारी से जुड़े एक प्रकरण में कागजात इकट्ठे कर रहा है. इसलिए उसकी जान को खतरा है.
आरोपी इससे पहले 30 अप्रेल को भी नवलगढ़ आया बताया. जिसकी सूचना उसने पुलिस कंट्रोल रूम को दी. वह अपने आपको आरटीआई कार्यकर्ता बताता है. तमाची खान अब थाने में दिए गए अपने परिवाद में बयान दर्ज कराने आया था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने मैसेज भेजने की बात कबूली है. बताया जा रहा है आरोपी ने इससे पहले एसडीएम को डाक के जरिए भी पत्र भेजे थे.
यह भी पढ़ें: आज पैतृक गांव में होगा जयपाल पूनिया का अंतिम संस्कार, BJP और RLP के नेता होंगे शामिल
Report: Sandeep Kedia