झुंझुनूं में हुंडई कार शोरूम में लगी आग, लाखों की कारें स्वाहा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1343270

झुंझुनूं में हुंडई कार शोरूम में लगी आग, लाखों की कारें स्वाहा

आग लगने की सूचना पर झुंझुनूं नगर परिषद की तीन दमकल मौके पर पहुंची. तब तक आग ने पूरे शोरूम को अपनी चपेट में ले रखा था.

झुंझुनूं में हुंडई कार शोरूम में लगी आग, लाखों की कारें स्वाहा

Jhunjhunu : राजस्थान के झुंझुनूं शहर के रीको के हुंडई कार शोरूम में देर रात आग लग गई. शोरूम के गार्ड ने आग लगी देख पुलिस और दमकल को इसकी सूचना दी. आग लगने की सूचना पर झुंझुनूं नगर परिषद की तीन दमकल मौके पर पहुंची. तब तक आग ने पूरे शोरूम को अपनी चपेट में ले रखा था.

मिली जानकारी के अनुसार इस आग से शो रूम के कई नए और सर्विस के लिए आए हुए वाहन जल गए. सूचना पर पहुंची दमकल रातभर आग पर काबू पाने में जुटी रही. बढ़ती आग को देख नवलगढ़ और मुकुंदगढ़ नगरपालिका की दमकल को भी बुलाया गया.

Udaipurwati : युवक को पेड़ से बांधकर पिटाई, पुलिस ने छुड़ाया, लेकिन FIR से इनकार

फायरमैन किशन लाल ने बताया कि देर रात दो बजे रीको के हुंडई शोरूम में आग लगने की सूचना मिली. जिसके बाद नगर परिषद की दमकलें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास किए. नवलगढ और मुकुंदगढ़ नगरपालिका की दमकल को भी मौके पर बुलाया गया. रातभर पांच दमकलों ने आग पर काबू आने के लिए पंद्रह से अधिक फेरे लगाए. 

शोरूम में आग किन कारणों से लगी इसका खुलासा नहीं हो पाया है. वहीं आग पर अभी तक पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया है, लेकिन आग के विकराल रूप को खत्म कर दिया गया है. शोरूम की दीवारें और शीशे आदि तोड़कर पूरी तरह से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.

रिपोर्टर- संदीप केड़िया

झुंझुनूं की खबरों के लिए क्लिक करें

Trending news