Nawalgarh: लोहार्गल से निकाली गई अनूठी कांवड़ यात्रा, बीजेपी ने आयोजित किया कार्यक्रम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1294493

Nawalgarh: लोहार्गल से निकाली गई अनूठी कांवड़ यात्रा, बीजेपी ने आयोजित किया कार्यक्रम

नानसा गेट पर सामाजिक कार्यकर्ता कमल पंवार व चक्रपाणि मिश्रा सहित अन्य व्यापारी बंधुओं ने स्वागत किया.

Nawalgarh: लोहार्गल से निकाली गई अनूठी कांवड़ यात्रा, बीजेपी ने आयोजित किया कार्यक्रम

Nawalgarh: झुंझुनूं में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत तिरंगा कांवड़ यात्रा का शुभारंभ लोहार्गल धाम से जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया द्वारा लोहार्गल कुंड पर पूजा अर्चना करके व कांवड़ यात्रा के लिए जल लेकर शुभारंभ किया गया.

इस अवसर पर साध्वी योग और अश्विनीदास महाराज ने तिरंगा दिखाकर यात्रा को रवाना किया. यात्रा संयोजक व भाजपा जिला महामंत्री योगेंद्र मिश्रा ने बताया कि 101 फिट के तिरंगे के साथ यात्रा लोहार्गल से प्रारंभ हुई तथा रास्ते में आने वाले चार शहीद स्मारकों पर शहीद परिवारों का सम्मान किया गया एवं शहीदों को नमन किया गया. यात्रा का जगह जगह विभिन्न संस्थाओं व समाज के लोगों द्वारा स्वागत किया गया.

इसके अंतर्गत देवीपुरा बणी में भाजपा नेता राजेश कटेवा व सरपंच प्रतिनिधि रजनीश पूनिया, बारवा में महावीर सिंह व नामदेव संस्था नवलगढ़ द्वारा, बसावा में पूर्व मंडल अध्यक्ष बीरबल भाखरिया के नेतृत्व में, झाझड़ में युवा नेता कुलदीप सिंह व भाजपा नेता गिरधारीलाल इंदौरिया द्वारा, नवलगढ़ पहुंचने पर खटीकान के ऊपर खटीक समाज द्वारा, रामदेव जी मंदिर पर पार्षद जयंती बील, पार्षद हरि सिंह सोलंकी, पूर्व मंडल अध्यक्ष सीताराम बिरोलिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जोशी केसर देव यादव, जगदीश जांगिड़, रतनलाल कुमावत सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.

नानसा गेट पर सामाजिक कार्यकर्ता कमल पंवार व चक्रपाणि मिश्रा सहित अन्य व्यापारी बंधुओं ने स्वागत किया. यात्रा समाप्ति स्थल द्वादश ज्योतिर्लिंग घेर के मंदिर में युवा व्यवसायी लीलाधर चोखानी व आलोक छापोला द्वारा भव्य स्वागत किया गया। यात्रा के अंत मे सभी कार्यकर्ताओं ने पंडित गोपाल जोशी के सानिध्य में भगवान शिव का जलाभिषेक किया. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया ने कहा कि यह भक्ति और देशभक्ति का अनूठा संगम है और अमृत महोत्सव के अंर्तगत इस प्रकार के आयोजन अपने आप में अद्भुत है. भाजपा राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विश्वंभर पूनियां ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर इस प्रकार के आयोजन समाज मे देशभक्ति की भावना का ज्वार पैदा करते है.

उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया. यात्रा में जिला परिषद सदस्य बीरबल गोदारा, भाजपा नेता अतुल कुमार, जिला मंत्री मंजू सैनी, जिला मंत्री महेंद्र चंदवा, भाजपा नेत्री डॉ. सुमन कुलहरि, पूर्व मंडल अध्यक्ष बीरबल भाखरिया, लोहार्गल मंडल अध्यक्ष किशन सिंह गुर्जर, गोठड़ा सरपंच अर्जुनलाल वाल्मिकी, गोवर्धन सिंह शेखावात, श्रीराम जांगिड़, भोमसिंह शेखावत, शहर मंडल संयोजक शब्दप्रकाश बियाण, शायर असवाल, सुरेंद्र यादव, शंकरलाल पारीक, सुरेंद्र सिंह भोजनगर, महामंत्री विजय सोती, अजय नागौरा, प्रदीप असवाल, बलबीर सिंह, मदनलाल कुमावत, ज्ञानचंद कुमावत, बनवारी टेलर, टीकम सिंह शेखावत, जगदीश सिंह, रामनिवास, ऋतिक स्वामी, प्रत्यूष सोती, विक्रम गोस्वामी, विकास गुरी, कृष्ण, संदीप स्वामी, योगेंद्र सिंह, तरुण कुमार, रिंकू, श्याम शर्मा, सुमित, राकेश राड, विशाल शर्मा, योगेश शर्मा, ओम सिंह, महेंद्र सिंह वर्मा, पिंटू रिया, विकी कल्याण, संतोष कुमार खेतान, नरेंद्र पुनियां, दिनेश झाझड़िया, दीपचंद, नरेंद्र कुमार, दिनेश, रामप्रसाद माहिच, मनोज कुमार ओला सहित कई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

Reporter- Sandeep Kedia

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें- अपनी उम्र से बड़े पार्टनर पर क्यों मर-मिटते हैं लड़के-लड़कियां, आप भी जानिए खासियतें

यह भी पढ़ें- महज 20 की उम्र में कमसिन हसीना अवनीत कौर ने सोशल मीडिया में मचाया तहलका, फोटोज वायरल

 

Trending news