झुंझुनूं में शुरू हुआ इंग्लिश मीडियम स्कूलों को बंद करने का विरोध,शिक्षा मंत्री के बयान के बाद एसएफआई ने किया प्रदर्शन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2266591

झुंझुनूं में शुरू हुआ इंग्लिश मीडियम स्कूलों को बंद करने का विरोध,शिक्षा मंत्री के बयान के बाद एसएफआई ने किया प्रदर्शन

Jhunjhunu News: झुंझुनूं में इंग्लिश मीडियम स्कूलों को बंद करने का विरोध शुरू हुआ.शिक्षा मंत्री के बयान के बाद एसएफआई ने जमकर प्रदर्शन किया.

झुंझुनूं में शुरू हुआ इंग्लिश मीडियम स्कूलों को बंद करने का विरोध,शिक्षा मंत्री के बयान के बाद एसएफआई ने किया प्रदर्शन

Jhunjhunu News: सूबे के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा गत दिनों बयान दिया गया था कि राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों को बंद किया जा सकता है. जिस पर अब छात्र संगठन एसएफआई ने आंदोलन शुरू कर दिया है. 

आज झुंझुनूं में एसफआई के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज गुर्जर तथा जिलाध्यक्ष अनीश धायल के नेतृत्व में एसफआई कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा. इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज गुर्जर ने कहा कि स्कूलों के भवन बनाने का काम हो या फिर टेबल कुर्सी की व्यवस्था करने की बात हो यह सब काम सरकार का है. आज कई इंग्लिश मीडियम स्कूलें ऐसी है जहां पर 50 सीटों के लिए सैंकड़ों की संख्या में आवेदन आते है और लॉटरी द्वारा एडमिशन दिया जा रहा है इसलिए गरीब तबके के विद्यार्थी को उच्च स्तरीय शिक्षा और वो भी इंग्लिश मीडियम स्कूलों की तर्ज पर शिक्षा मिले. यह सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए.

 इस मौके पर एसएफआई जिलाध्यक्ष अनिश धायल ने भाजपा को शिक्षा विरोधी सरकार बताया. उन्होंने कहा कि जब भी भाजपा सरकार आती है वह स्कूलों को बंद करने की बात करती है. भाजपा जब नई स्कूलें नहीं खोल सकती तो पुरानी भी बंद करने का उन्हें कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा चाहती है कि गरीब तबके का विद्यार्थी पढ़ लिखकर उनसे रोजगार और शिक्षा का सवाल ना पूछे इसलिए ऐसा कदम उठा रही है. एसएफआई ने चेताया है कि अगर इन स्कूलों को बंद किया गया तो पूरे प्रदेश में आंदोलन होगा.

Trending news